वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में ये होगी विशेषताएं
-ट्रेन के कोच में रीडिंग लैंप, चार्जिंग आउटलेट, स्नैक टेबल और मोबाइल/मैगजीन होल्डर की सुविधा होगी। कोच कवच टक्कर बचाव प्रणाली से लैस होंगे-सभी कोच में स्टेनलेस स्टील कार बॉडी होगी
-यात्रियों की दुर्घटना-रोधी सुरक्षा होगी
-GFRP इंटीरियर पैनल होंगे
-डिब्बों में अग्नि सुरक्षा अनुपालन (EN 45545) होगा
-स्वचालित दरवाजे होंगे
-वंदे भारत स्लीपर कोच में सीढ़ी पर पैर रखने की जगह में सुधार किया गया है
-शौचालय का डिज़ाइन नया है
-स्लीपर कोच में एयर कंडीशनिंग का बेहतर नियंत्रण है
-नई तकनीक से सीट कुशन बेहतर है
-कोच के अंदर ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखा जाएगा
-99.99 प्रतिशत वायरस को खत्म किया जाएगा
-नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन में 16 कोच और 823 बर्थ होंगे और इसमें 11 3AC कोच (611 बर्थ), 4 2AC कोच (188 बर्थ) और 1 1AC कोच (24 बर्थ) होंगे।