Trains latest News : रेल प्रशासन ने उमरिया स्टेशन में इंटर लॉकिंग के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। जबलपुर से रवाना होने वाली जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन 29 अगस्त और 5 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 28 अगस्त और 4 सितंबर को रद्द है।
Trains latest News : उमरिया स्टेशन पर इंटर लॉकिंग के चलते निर्णय
जबलपुर-अबिकापुर एक्सप्रेस 27 अगस्त से 5 सितंबर और अबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 28 अगस्त से 6 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसी तरह 28 अगस्त से 5 सितंबर को कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। 29 अगस्त से 6 सितंबर तक चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
Trains latest News : अबिकापुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 27 अगस्त से 4 सितंबर और रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 28 अगस्त से 5 सितंबर तक रद्द की गई है। इसी तरह 28, 30 अगस्त, 2 और 4 सितंबर को रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस और 29, 31 अगस्त और 3 और 5 सितंबर को चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
Trains latest News : आधा घंटा पहले छूटेगी जबलपुर-कटरा स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन ने जबलपुर से चलने वाली श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस की समय सारिणी में संशोधन किया है। ट्रेन आधा घंटे पहले जबलपुर स्टेशन से जाएगी। आगासौद स्टेशन के बाद ट्रेन का समय पहले जैसा रहेगा। यह बदलाव 2 सितंबर से प्रभावी होगा। ट्रेन का जबलपुर स्टेशन पर प्रस्थान का समय सुबह 6 बजे है। इसे अब सुबह 05:25 बजे कर दिया गया है। कटनी मुड़वारा में यह ट्रेन 6:45 बजे पहुंचेगी।
Trains latest News : जबलपुर होकर चलेगी बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस
बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 27 अगस्त से 4 सितंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-नैनपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 27 अगस्त से 4 सितंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी।
Hindi News / News Bulletin / Trains latest News : 8 दिनों के लिए कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, यात्रियों में हड़कंप, रिजर्वेशन रद्द