चाइनीज टुक्कल उड़ाने पर भी रोक
इन दोनों ही उत्सव के दौरान कई लोग चाइनीज टुक्कल भी उड़ाते हैं। इससे आगजनी की घटनाएं होने का खतरा रहता है। उसे देखते हुए चाइनीज टुक्कल की बिक्री,संग्रह व उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। लोगों से कहा गया है कि वे वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण ना हो उसे देखते हुए पीईएसओ सर्टिफाइड ग्रीन पटाखे ही फोड़ें। पटाखों की लड़ी को फोड़ने पर भी रोक है। ऑनलाइन सामान बिक्री करने वाले प्लेटफॉर्म, एप और वेबसाइट पर पटाखों की बिक्री नहीं की जा सकेगी। विदेशी पटाखों की बिक्री, उपयोग व संग्रह पर भी रोक है। अस्पतालों, नर्सिंग होम, धार्मिक स्थल, शैक्षणिक स्थल के 100 मीटर के दायरे में भी पटाखे नहीं फोड़े जा सकेंगे। लाइसेंस धारक व्यापारी ही पटाखों की बिक्री कर सकेंगे।