scriptसास की हत्या का आरोपी इनामी दामाद 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार | Patrika News
समाचार

सास की हत्या का आरोपी इनामी दामाद 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार

एडीजीपी ने 30 हजार का इनाम किया था घोषित

उमरियाMay 20, 2024 / 03:48 pm

Ayazuddin Siddiqui

एडीजीपी ने 30 हजार का इनाम किया था घोषित

एडीजीपी ने 30 हजार का इनाम किया था घोषित

ग्राम जरहा में राजकुमारी गुप्ता उम्र 55 साल की उसके दामाद शंकर गुप्ता ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में थाना नौरोजाबाद में आरोपी शंकर गुप्ता निवासी सिनेमा रोड बुढ़ार के विरुद्ध पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। बताया कि घटना के बाद से आरोपी शंकर फरार था। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडीजीपी डीसी सागर ने 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू ने एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित के नेतृत्व में थाना नौरोजाबाद से टीम गठित करके आरोपी के सभी संभावित निवास स्थानों पर रातों रात दबिश दी गई। इस दौरान आरोपी बुढ़ार जिला शहडोल में अपने निवास पर छिपा मिला तथा रात का फायदा उठाकर भागने की फिराक में था जिसे पकडकऱ उससे घटना के संबंध में पूछताछ की। आरोपी शंकर गुप्ता ने न सिर्फ घटना दिनांक को अपराध करना स्वीकार किया बल्कि घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार व प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल की जानकारी दी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, उप निरीक्षक अमित पटेल, प्रधान आरक्षक शीतल तिवारी, आरक्षक अमरीश, रोशन विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही।
180 लीटर डीजल के साथ आरोपी गिरफ्तार
वाहन से डीजल चोरी की शिकायत पर घुनघुटी पुलिस ने आरोपियों के प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने डीजल चोर गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताया गया कि शहडोल के निवासी विराट गर्ग ने उनके ट्रक से 180 लीटर डीजल चोरी की शिकायत घुनघुटी चौकी में की थी। शिकायत के बाद थाना पाली प्रभारी मदन लाल मरावी ने तत्काल टीम गठित कर घटना स्थल रवाना किया। टीम ने नेशनल हाइवे में लगे सीसीटीवी फुटेज, शहडोल के सीसीटीवी फुटेज एवं टोल प्लाजा से साक्ष्य इक_ा कर अज्ञात चोरों के संबंध में जानकारी जुटाई एवं साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को पकडकऱ पूछताछ की गई। आरोपी रवि बैगा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लोढ़ा एवं लवकेश गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम धिरोल थाना चचाई जिला अनूपपुर एवं विधि विरुद्ध बालक के कब्जे से 180 लीटर डीजल एवं चोरी मेंं प्रयुक्त वाहन क्रमांक एमपी 54 जेडए 8298 जब्त किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पाली मदन लाल मरावी एवं उप निरीक्षण भूपेंद्र पंत, विकास चतुर्वेदी, अभिषेक शर्मा एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Hindi News/ News Bulletin / सास की हत्या का आरोपी इनामी दामाद 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो