टीम के आने से पहले अस्पताल को चमकाने में जुटा प्रबंधन, कराई जा रही सफाई और रंगरोगन
-एनक्यूएएस की टीम १७ जनवरी को जिला अस्पताल का करेगी निरीक्षण
दमोह. नेशनल क्वालिटी अश्युरेंस स्टेंडड्र्स (एनक्यूएएस) की टीम १७ जनवरी को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आएगी। हालांकि यह दौरा ११ को था, लेकिन किसी कारणवश निरीक्षण के समय में बदलाव कर दिया गया। दिल्ली से यह टीम ४ दिन बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण करेगी। इधर, टीम के आने को लेकर अस्पताल में पिछले एक माह से तैयारी चल रही है। अस्पताल में जगह-जगह रंगरोगन के काम कराए जा रहे हैं। अस्पताल को चमकाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वार्डों में नए डस्टबिन रखवाए जा रहे हैं। टॉयलेट की नियमित सफाई भी कराई जा रही है। जहां पर टॉयलेट चोक हैं। उनकी मरम्मत का काम जारी है। गैलरी, रैलिंग, सीढिय़ों आदि पर सफाई पर फोकस किया जा रहा है। परिसर में हरे-भरे पौधे लगवाए गए हैं, ताकि टीम इस आधार पर प्वाइंट दे। अस्पताल के ड्रेनेज की सफाई और चोक वाली जगहों को खुलावाया गया है।
-एप्रोच रोड की मरम्मत का काम शुरू
परिसर में जहां-जहां एप्रोच रोड जर्जर है। उसकी मरम्मत कराई गई है। इस वजह से मुख्य गेट से सीएमएचओ वाले रास्ते को फिलहाल बंद कर दिया गया है। वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इधर, वार्डों में मरीजों से संबंधित जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं। मसलन, साफ चादरें, कंबल और पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है।
-अवकाश पर लगाई रोक
टीम के निरीक्षण को लेकर प्रबंधन ने सभी के अवकाश कैंसिल कर दिए हैं। बताया जाता है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। इसके अलावा निरीक्षण के समय सभी डॉक्टर्स, नर्सिग ऑफिसर व अन्य स्टाफ को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं।
Hindi News / News Bulletin / टीम के आने से पहले अस्पताल को चमकाने में जुटा प्रबंधन, कराई जा रही सफाई और रंगरोगन