Amrit Mission 2.0: महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास
अमृत मिशन 2.0 के तहत
सुकमा नगर पालिका क्षेत्र में फिल्टर प्लांट, पाइपलाइन विस्तार और पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सुकमा प्रवास के दौरान इस महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास किया था। यह योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से सुकमा के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखती है। इस दौरान इंजीनियर सौरभ कश्यप, लेखापाल पीएन मिश्रा और बाबू हेमंत टंडन उपस्थित रहे।
पांच नए पानी टंकी का निर्माण
इंजीनियर सौरभ ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत नगर के पांच अलग-अलग स्थानों—कोठीगुड़ा, कोर्ट परिसर के पास, डुरकागुड़ा, पुसमीपारा और नयापारा में पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही योजना का पांच साल का रखरखाव भी सुनिश्चित किया गया है।
पांच हजार घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
Amrit Mission 2.0: इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सुकमा नगर पालिका के लगभग 4,500 से 5,000 घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है। योजना से हर घर में नल कनेक्शन जोड़ा जाएगा और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।