पौधा रोपित कर किया कार्यक्रम का आगाज
गांव चक सोहनेवाला की कल्याण भूमि में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण प्रेमी व सेवानिवृत अध्यापक साहिबराम कटारिया के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश कुमार बिश्रोई ने पौधा रोपित कर कार्यक्रम का आगाज किया व कहा कि पेड़-पौधे मनुष्य के जीवन का आधार हैं व पर्यावरण संरक्षण करना हमारा नैतिक दायित्व है। पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित रखने के लिए पौधरोपण करना अनिवार्य है। एक आदर्श नागरिक के रूप में स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी अधिकाधिक पौधरोपण के लिए प्रेरित करें। बिश्रोई ने हरियाली से खुशहाली लाने के लिए पत्रिका के इस महाअभियान को लेकर पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की मुक्त कण्ठ से सराहना की। कटारिया ने कहा कि वातावरण में बढ़ते प्रदूषण से जहां सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है, वहीं पेड़-पौधे हमारे जीवन को ऑक्सीजन देकर जीवन को आसान बनाते हैं। आने वाली पीढ़ी व मानव जाति को बचाने के लिए हमें गंभीर होना होगा। पौधरोपण से हम वातावरण को दूषित होने से बचा सकते हैं।
पौधों की होगी पूरी सार-सम्भाल
पर्यावरण प्रेमी साहिबराम कटारिया ने बताया कि पत्रिका के इस महाअभियान के तहत रोपित किए गए पौधों की पूरी सार-सम्भाल की जाएगी। ड्रिप सिस्टम से पौधों को नियमित रूप से पानी देकर उनका पालन-पोषण किया जाएगा। उन्होंने राजस्थान पत्रिका के इस रचनात्मक अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जनसरोकारों के साथ राजस्थान पत्रिका गत लम्बे समय से पर्यावरण संरक्षण का भी सशक्त माध्यम बना हुआ है। इसके लिए पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी साधुवाद के पात्र हैं। इसके साथ उन्होंने पत्रिका के इस महाअभियान से अधिकाधिक लोगों से जुडऩे का आह्वान भी किया। यह भी कहा कि पत्रिका का यह रचनात्मक अभियान पर्यावरण संरक्षण को आगे बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पत्रिका संवाददाता आकाश मदन अरोड़ा ने उपस्थित जनों से हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत अधिकाधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का आह्वान किया व कहा कि हमारा भविष्य पर्यावरण संतुलन पर आधारित है व इसके लिए पौधरोपण अहम है।
इन्होंने निभाई सहभागिता
ग्रामीण रजनी देवी, मामराज, तेजाराम, सिंगार सिंह, जग्गा सिंह, गुरदेव सिंह, कलवंत सिंह, जसविन्द्र सिंह सिकन्दर, गुरतेज सिंह, दर्शन सिंह, मुखत्यार सिंह, बगड़ सिंह, निर्मल सिंह, अजमेर सिंह, सेवा सिंह, हरगोबिन्द सिंह, सुखपाल सिंह, बलजिन्द्र सिंह, मेजर सिंह, बाबू सिंह, जैला सिंह खालसा, सोहन सिंह, जगरूप सिंह, हरबंश सिंह, भगत सिंह, अंग्रेज सिंह, गुरप्रीत सिंह, भोला सिंह, जंटा सिंह, गुरतेज सिंह, बलविन्द्र सिंह अक्कू आदि ने विभिन्न प्रजातियों आम, केला, अमरूद, आंवला, सुखचैन, खेजड़ी, कचनार, गुलमोहर आदि के 150 पौधे कल्याण भूमि तथा 100 पौधे उप स्वास्थ्य केन्द्र व आंगनबाड़ी परिसर में रोपित करने में सहभागिता निभाई।