scriptjabalpur traffic : पांच मिनट की दूरी तय करने में लग रहा आधा घंटा, खानापूर्ति में जुटी ट्रैफिक पुलिस | jabalpur traffic: It takes half an hour to cover a distance of five minutes | Patrika News
जबलपुर

jabalpur traffic : पांच मिनट की दूरी तय करने में लग रहा आधा घंटा, खानापूर्ति में जुटी ट्रैफिक पुलिस

jabalpur traffic : पांच मिनट की दूरी तय करने में लग रहा आधा घंटा, खानापूर्ति में जुटी ट्रैफिक पुलिस

जबलपुरJan 15, 2025 / 12:32 pm

Lalit kostha

jabalpur traffic : शहर की कई सड़क या चौराहे से गुजरने में सामान्य समय के मुकाबले लंबा समय लग रहा है। जिन्हें क्रॉस करने में महज दो से तीन सेकण्ड लगने चाहिए, लेकिन वहां से गुजरने में लोगों को एक से डेढ़ मिनट तक लगते हैं। इससे पांच मिनट की दूरी आधा घंटा में तय होती है। आश्चर्य की बात तो यह है कि ट्रैफिक पुलिस दावे तो कर रही है, लेकिन ट्रैफिक सुधारने के यह दावे सड़कों पर नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने कई प्लान बनाए, कई बैठकें कीं, लेकिन यह प्लान फाइलों में ही रह गए। बैठकों में हुई चर्चा कमरों से बाहर नहीं निकल पाई।
jabalpur traffic

jabalpur traffic : जहां आवश्यकता, वहां से नदारद

शहर के कई ऐसे स्थान हैं, जहां ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी आवश्यक है, लेकिन इन स्थानों से ट्रैफिक पुलिस नदारत रहती है। इनमें सिविक सेन्टर, सदर, गोरखपुर, सराफा, सुपर मार्केट, मालगोदाम चौक समेत अन्य जगहें शामिल हैं, इनमें से कई जगहों पर पुलिस की तैनाती भी होती है, लेकिन ट्रैफिक कंट्रोल की जगह वहां तैनात अफसर और जवान कुछ और ही काम में लगे रहते हैं।

jabalpur traffic : स्थान- घंटाघर से करमचंद चौक मार्ग

कारण- सड़क पर पार्किंग

हालात- इस सड़क पर रात में 10-15 सेकेण्ड में रास्ता तय हो जाता है। लेकिन दिन में सड़क पार करने में आठ से दस मिनट लगते हैं। सड़कों पर पार्क वाहन और मार्किंग तक लगी दुकानें इसका मुख्य कारण हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिछले दिनों यहां क्रेन दौड़ाई गई, ताकि लोग वाहनों को व्यविस्थत कर सकें, लेकिन धीरे-धीरे यह क्रेन भी यहां से नदारद हो गई और हालत पहले जैसे हो गए।
jabalpur traffic

jabalpur traffic : स्थान: घमापुर चौक

कारण: ट्रैफिक लाइट बंद

हालात : शहर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल इस चौक की ट्रैफिक लाइट ट्रैफिक पुलिस ने बंद करा दी है। यहां हर दो से पांच मिनिट में जाम लगता है। चौक पर वाहन एक दूसरे के सामने आ जाते हैं। इसमें दोपहिया से लेकर चार पहिया तक शामिल होते हैं। यहां ट्रैफिक का अमला तो तैनात रहता है, लेकिन वह सड़क के किनारे खड़े होकर नजारे देखते हैं। दिन के वक्त यहां से निकलना दूभर हो जाता है।
jabalpur traffic

jabalpur traffic : स्थान: तीन पत्ती चौक

कारण: ऑटो की मनमानी

हालात: शहर का सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्ततम चौक। मालवीय चौक ट्रैफिक थाने से महज चंद कदमों की दूरी। इसके बावजूद चौक से नागरथ चौक और बस स्टेण्ड की ओर जाने वाले मार्ग पर ऑटो वालों का कब्जा रहता है। पूरी सड़क पर ऑटो रहते हैं। दोपहिया वाहन चालक तो यहां-वहां से वाहन निकाल लेते हैं, लेकिन चार पहिया वाहन को यहां से निकलने में दो से तीन सेकेण्ड का समय लगना चाहिए, लेकिन यह समय डेढ़ मिनट तक पहुंच जाता है। आलम यह है कि कोई हॉर्न बजाए, तो ऑटो चालक उनसे लड़ने तक पर उतारू हो जाते हैं।

Hindi News / Jabalpur / jabalpur traffic : पांच मिनट की दूरी तय करने में लग रहा आधा घंटा, खानापूर्ति में जुटी ट्रैफिक पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो