scriptसतरंगी रोशनी में देश के कलाकारों का जलवा | Patrika News
समाचार

सतरंगी रोशनी में देश के कलाकारों का जलवा

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में 27वां लोकरंग महोत्सव रंगों और संगीत से सराबोर हो गया! देशभर के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को मोहित किया।

जयपुरOct 28, 2024 / 10:23 am

Patrika Desk

जयपुर की धरती पर रंगों का त्योहार छा गया! जवाहर कला केन्द्र में आयोजित 27वें लोकरंग महोत्सव ने कलाप्रेमियों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे देशभर के लोक कलाकारों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए माहौल को जीवंत कर दिया। शिल्पग्राम के हर कोने को सतरंगी लाइट्स से सजाया गया था, जो कलाप्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।
कैमरे की क्लिकों की आवाजें हर तरफ गूंज रही थीं, क्योंकि हर कोई इस खूबसूरत पल को अपने कैमरे में कैद करना चाहता था। विभिन्न स्टॉल्स पर होम डेकोर आइट्म्स और आर्टिफिशियल ज्वैलरी की खरीदारी करते लोग भी नजर आए।
इस महोत्सव में देशभर के करीब चार हजार कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। लोकगायन और वादन की प्रस्तुतियां कलाप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर गईं। ड्रोन फोटो पत्रिका के फोटो जर्नलिस्ट दिनेश डाबी ने इस रंगारंग कार्यक्रम के खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद किया है।

Hindi News / News Bulletin / सतरंगी रोशनी में देश के कलाकारों का जलवा

ट्रेंडिंग वीडियो