scriptघर से लापता नाबालिग सहेलियों की दुपट्टे से आपस में हाथ बंधी लाशें मिली नहर में | Patrika News
समाचार

घर से लापता नाबालिग सहेलियों की दुपट्टे से आपस में हाथ बंधी लाशें मिली नहर में

दोनों बालिकाएं दस नवम्बर से थी गायब, सार्दुल ब्रांच नहर के पास मिली थी चप्पलें वगैरह, दोनों के शव पीलीबंगा क्षेत्र के गांव डिंगा के पास मिले

हनुमानगढ़Nov 12, 2024 / 08:14 pm

adrish khan

Dead bodies of minor friends missing from home found in canal with hands tied together with scarf

Dead bodies of minor friends missing from home found in canal with hands tied together with scarf

हनुमानगढ़. घर से लापता दो नाबालिग सहेलियों के शव मंगलवार शाम पीलीबंगा क्षेत्र में सार्दुल ब्रांच नहर से बरामद किए गए। दोनों बालिकाओं का एक-एक हाथ दुपट्टे से आपस में बंधा हुआ था। इस कारण दोनों के शव एक साथ ही मिले। जंक्शन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर उनको जिला चिकित्सालय पहुंचाया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए। इस संबंध में जंक्शन थाने में अज्ञात के खिलाफ दोनों नाबालिग को बहला कर ले जाने का मामला दर्ज कराया गया था।
डीएसपी मिनाक्षी ने बताया कि ज्योति (14) पुत्री ओमप्रकाश मेघवाल तथा तमन्ना (13) पुत्री बनवारीलाल नायक निवासी वार्ड दो जोड़कियां रविवार सुबह करीब छह बजे घर से घूमने के लिए निकली थी। वे घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। दोनों बालिकाओं की चप्पलें, जैकेट एवं एक दुपट्टा गांव के पास ही स्थित सार्दुल ब्रांच नहर के किनारे पर मिले। परिजनों ने रविवार दोपहर को पुलिस को सूचना दी। इस पर डीएसपी मिनाक्षी तथा जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आपदा प्रबंधन टीम के गोताखोर बुलाकर नहर में दोनों बालिकाओं की तलाश शुरू कराई। मगर कई घंटे की तलाश के बावजूद उनका कुछ पता नहीं चल सका। इस संबंध में रविवार शाम को बालिकाओं के परिजनों ने मामला दर्ज कराया कि दोनों बालिकाएं घूमने निकली थी और घर नहीं लौटी। परिजनों ने आशंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति दोनों बालिकाओं को बहलाकर ले गया है अथवा दोनों नहर में डूब गई हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पीलीबंगा क्षेत्र के गांव डिंगा के पास सार्दुल ब्रांच नहर की पीबीएन वितरिका से मंगलवार शाम को दोनों शव बरामद किए गए।

नहीं मिले चोट के निशान

पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। इसमें बालिकाओं की डूबने से मौत की पुष्टि हुई। दोनों के शवों पर चोट का कोई निशान नहीं मिला तथा शव फूले हुए थे।

दुपट्टे से बांधे हाथ

डीएसपी मिनाक्षी ने बताया कि दोनों बालिकाओं का एक-एक हाथ आपस में दुपट्टे से बंधा हुआ पाया गया। नहर के किनारे भी एक ही बालिका का दुपट्टा मिला था, दूसरा दुपट्टा हाथ बांधने में इस्तेमाल किया गया।

एक ही स्कूल, एक ही कक्षा

बालिका ज्योति व तमन्ना गांव जोड़किया के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत थी। दोनों कक्षा दस में पढ़ रही थी।

हर एंगल से जांच

मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। बालिकाओं के नहर में गिरने के कारणों का पता पड़ताल के बाद ही लग सकेगा। – सतपाल बिश्नोई, एसएचओ, जंक्शन।

Hindi News / News Bulletin / घर से लापता नाबालिग सहेलियों की दुपट्टे से आपस में हाथ बंधी लाशें मिली नहर में

ट्रेंडिंग वीडियो