scriptशासकीय स्कूल में किशोरी की डिलेवरी, आधे जले नवजात को दूसरे दिन कुत्ते नोचते मिले | Patrika News
समाचार

शासकीय स्कूल में किशोरी की डिलेवरी, आधे जले नवजात को दूसरे दिन कुत्ते नोचते मिले

घटना की जानकारी के बाद कलेक्टर ने गठित की जांच कमेटी, दिन भर स्कूल में डेरा डाले रहे अधिकारी सागर. बंडा थाना क्षेत्र में एक रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सगे चाचा ने अपनी 15 साल की भतीजी के साथ बलात्कार किया। इसके बाद वह गर्भवती हो गई। परिवार […]

सागरDec 04, 2024 / 01:57 am

नितिन सदाफल

शमशान घाट में निरीक्षक करते पुलिस अधिकारी

शमशान घाट में निरीक्षक करते पुलिस अधिकारी

घटना की जानकारी के बाद कलेक्टर ने गठित की जांच कमेटी, दिन भर स्कूल में डेरा डाले रहे अधिकारी

सागर. बंडा थाना क्षेत्र में एक रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सगे चाचा ने अपनी 15 साल की भतीजी के साथ बलात्कार किया। इसके बाद वह गर्भवती हो गई। परिवार 9 माह तक मामले को दबाए रखा। सोमवार को किशोरी स्कूल गई, जहां उसे प्रसव पीढ़ा हुई और स्कूल में ही उसकी डिलेवरी हो गई। इसके बाद नवजात को स्कूल के पीछे स्थित शमशान घाट में जला दिया गया। मंगलवार को ग्रामीणों ने कुत्तों को अधजले नवजात को नोचते देखा और सूचना पुलिस को दी, इसके बाद मामला उजागर हुआ। पुलिस ने मंगलवार को पीडि़ता को इलाज के लिए जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती कराया, वहीं नवजात के शव का बीएमसी में पोस्टमार्टम कराया गया है।
बंडा थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि पीडि़ता छानबीना थाना क्षेत्र की रहने वाली है। सूचना के बाद जब उसके घर जाकर देखा तो ताला डला हुआ था। लोकेशन प्राप्त करने पर पता चला कि नाबालिग की मां पीडि़ता को लेकर सागर निकल गई है। इसके बाद पुलिस को नाबालिग मकरोनिया क्षेत्र में मिली। थाना प्रभारी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन न तो पीडि़ता कुछ बताने तैयार थी और न ही उसकी मां। इसके बाद पुलिस स्कूल पहुंची और पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी उसका सगा चाचा है।

स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

15 साल की किशोरी के स्कूल में प्रसव होने के मामले में परिवार के साथ स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में दाई को बुलाया और मासूम की नार्मल डिलेवरी कराई। शव को जलाया गया, लेकिन इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को नहीं दी, बल्कि मामले को दबाने की कोशिश की गई।

यह जांच का विषय

पुलिस की पूछताछ में स्कूल की महिला शिक्षक, डिलेवरी कराने वाली दाई ने बताया कि बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था, लेकिन पुलिस का कहना है कि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। इसके अलावा मामले में यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है कि बच्चे को किसके कहने पर किसने जलाया है। इन सब को लेकर अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

दिन भर चली पड़ताल

नाबालिग का स्कूल में प्रसव और फिर बच्चे को जलाने के मामले की खबर लगते ही पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मंगलवार सुबह बंडा पहुंचे और पूरे दिन पड़ताल करते रहे। पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव उइके, बंडा एसडीओपी शिखा सोनी, प्रशासन की ओर से बीना एसडीएम गगन विसेन, तहसीलदार महेंद्र चौहान सुबह से लेकर शाम तक पड़ताल करते रहे।

अलग से जांच कमेटी गठित की है

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर अलग से बंडा एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया है। टीम में तहसीलदार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। यह टीम स्कूल प्रबंधन सहित स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर हुई लापरवाही की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन सौंपेगी।
संदीप जी आर, कलेक्टर
आरोपी पकड़ा गया है

किशोरी के साथ उसके सगे चाचा ने बलात्कार किया था। पीडि़ता और उसका परिवार कुछ भी बताने तैयार नहीं था। घटना की जानकारी लगने के बाद मैं खुद मौके पर पहुंचा और टीमों को पड़ताल के लिए लगाया, तो पता चला कि किशोरी के साथ उसके सगे चाचा ने बलात्कार किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीना

Hindi News / News Bulletin / शासकीय स्कूल में किशोरी की डिलेवरी, आधे जले नवजात को दूसरे दिन कुत्ते नोचते मिले

ट्रेंडिंग वीडियो