script24 करोड़ रुपए मरम्मत पर खर्च होने के बाद फिर से बनाया जाएगा दमोह-जबलपुर मार्ग | Surprise: Damoh-Jabalpur road will be rebuilt after spending Rs 24 crore on repairs | Patrika News
समाचार

24 करोड़ रुपए मरम्मत पर खर्च होने के बाद फिर से बनाया जाएगा दमोह-जबलपुर मार्ग

-एनएचएआई को मिला दमोह-जबलपुर मार्ग की मरम्मत का जिम्मा, टेंडर हुए जारी
-अगले साल २०२५ के अंत में बनाई जाएगी १०१ किमी लंबी सड़क

दमोहOct 09, 2024 / 12:07 pm

आकाश तिवारी


-एनएचएआई को मिला दमोह-जबलपुर मार्ग की मरम्मत का जिम्मा, टेंडर हुए जारी
-अगले साल २०२५ के अंत में बनाई जाएगी १०१ किमी लंबी सड़क
स्पॉट लाइट
-छह महीने से इस मार्ग पर जारी है पेट्रोलिंग
दमोह. कटंगी मार्ग से जबलपुर तक का सफर राहगीरों के लिए किसी पहाड़ चढऩे से कम नहीं है। जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। लोगों की जाने तक इस मार्ग पर जा रही हैं। करीब ३ साल से खस्ताहाल सड़क से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि अब इस सड़क के दिन फिरने वाले हैं। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इस सड़क की मरम्मत का जिम्मा ले लिया है। २४ करोड़ रुपए की लागत से इस मार्ग पर बन चुके गड्ढों का भराव किया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों की माने तो मरम्मत के लिए टेंडर जारी हो गए हैं। अक्टूबर महीने के अंत तक सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। यहां हैरानी की बात यह है कि इस मार्ग की मरम्मत का काम एनएचएआई दो-दो बार करेगी। वहीं, अगले साल के अंत में सड़क नए सिरे से बनाई जाएगी। जानकारी के अनुसार अभी एनएचएआई के पास इस रूट पर १५ किमी तक के एरिया में गड्ढे भरने का काम मिला है, जो जारी है। अक्टूबर अंत में टेंडर प्रक्रिया होने के बाद १०१ किमी सड़क का पेंचवर्क एनएचएआई करेगी। अगले साल २०२५ के अंत तक फिर से यह १०१ किमी की सड़क बनाने के लिए टेंडर होंगे। यानी सिर्फ २०२५ तक के लिए सरकार २५ से ३० करोड़ रुपए का खर्च सड़क की मरम्मत कार्य पर किया जाएगा।
-मार्ग पर की जा रही पेट्रालिंग, घायलों की दी जा रही सूचना
जानकारी के अनुसार अभी दमोह-जबलपुर मार्ग को एनएचएआई ने टेकओवर नहीं किया है। अक्टूबर महीने के अंत में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह मार्ग एनएचएआई के हैंडओवर हो जाएगा। अभी १५ किमी मार्ग जहां की मरम्मत का काम मिला है। उस जगह पर एनएचएआई ने पेट्रोलिंग शुरू करा दी है। इस मार्ग पर हादसों की जानकारी और राहगीरों की मदद के लिए पेट्रोलिंग हो रही है।
-जबेरा से सिंग्रामपुर तक गड्ढों में तब्दील है सड़क
जबेरा से सिंग्रामपुर मार्ग लगभग १६ किमी है। यह मार्ग राहगीरों की लिए आफत भरा है। इस मार्ग पर इतने गड्ढे बन चुके हैं कि इस पर वाहन चलाना आसान नहीं है। इधर, धूल के गुबार से लोग बेदम हो रहे हैं। यदि नियमित रूप से कोई इस मार्ग पर सफर करता है तो उसे दमे की समस्या हो सकती है। बहरहाल मरम्मत का काम शुरू होने से कुछ हद तक लोगों राहत जरूर मिलेगी।
वर्शन
एनएचएआई २४ करोड़ रुपए से दमोह-जबलपुर मार्ग की मरम्मत कराएगी। टेंडर जारी हो गए हैं। इसी के साथ यह मार्ग एनएचएआई टेकओवर कर लेगी। २०२५ के साल के अंत में नए सिरे से सड़क बनाई जाएगी।
अमृत लाल साहू, प्रबंधक एनएचएआई सागर

Hindi News / News Bulletin / 24 करोड़ रुपए मरम्मत पर खर्च होने के बाद फिर से बनाया जाएगा दमोह-जबलपुर मार्ग

ट्रेंडिंग वीडियो