तमिलनाडु में निवेश की तलाश में 22 अगस्त को अमरीका रवाना होने वाले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 13 अगस्त को कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट राज्य में कुछ बड़ी निवेश परियोजनाओं को मंजूरी देगी। सचिवालय में होने वाली बैठक में तमिलनाडु में निवेश आकर्षित करने और रोजगार पैदा करने के लिए कुछ प्रमुख सुधारों को मंजूरी मिलने की संभावना है।
कैबिनेट उत्तर-पूर्व मानसून की तैयारियों पर भी चर्चा करेगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि राज्य अमरीका और अन्य देशों के निवेशकों के लिए एक आदर्श मंच प्रदान कर सके। तमिलनाडु ने जनवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जीआईएम) आयोजित की और राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने कहा कि जीआईएम में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों (एमओयू) में से 60 प्रतिशत कार्यान्वयन के उन्नत चरणों में हैं। 6.64 लाख करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता के साथ 631 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें से तिरुपुर में एक विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन इस साल दिसम्बर में किया जाएगा।