समर सीजन में सिपल फूड ही लोगों के डाइट चार्ट में शामिल थे, लेकिन बारिश शुरू होते ही हैवी फूड से भी लोगों को परहेज नहीं है। लंच और डिनर में भी चटपटे व्यंजन जायका बदल रहे हैं।
●मिक्सवेज कटलेट
●साबूदाना वड़ा
●गोभी पकौड़ा
●कटहट पकौड़ा
●मशरूम भजिया
●कॉर्न भजिया
●चीज कॉर्न स्टट पकौड़े स्नैक्स टाइम में पकौड़े
सीजन में भजिए, पकौड़े और अन्य डीप फ्राइड डिशेज लोगों की पसंद में शामिल हो जाती है। प्रजाक्ता देशपाण्डे कहती हैं कि उनकी पूरी फैमिली बारिश में स्नैक्स टाइम में भजिया खाना पसंद करती है। ऐसे में एक्सपेरिमेंट फूड के कारण चीज, कॉर्न, मैगी और गोभी पकौड़े खाने का जायका बढ़ाते हैं।
बारिश में चाय और उसके लेवर्स की मांग भी तेज हो जाती है। टी स्टॉल्स और आउटलेट्स में डिफरेंट चाय के लेवर्स पीने के साथ लोग घर पर ही चॉकलेट, कैरेमल चाय की पत्तियों का स्टोरेज रख रहे हैं। उनका कहना है बारिश का मौसम चाय का है ऐसे में अलग-अलग लेवर्स की चाय इयुनिटी भी बूस्टअप करती है।