भेदभाव करना होगा समाप्त
जिला कलक्टर कानाराम ने मेले का अवलोकन कर मॉडल व चार्ट के संबंध में बालिकाओं से जानकारी ली। सातवीं कक्षा की बालिका मनीषा ने गणित पार्क के संबंध में बड़े आत्मविश्वास से कलक्टर को जानकारी दी। कार्यक्रम में कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। उनके प्रति भेदभाव की धारणा को हर स्तर पर मिलकर समाप्त करना होगा। शिक्षा में बेटों से अधिक बेटियों की संख्या है। उच्च व प्रोफेशनल शिक्षा में भी यह संख्या सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन भी बेटियों को उड़ान भरने में हमेशा सहयोग करेगा। कलक्टर ने कहा कि नशा मुक्त मानस अभियान में प्रशासन जनभागीदारी से आगे बढ़ रहा है। इसमें बेटियों की भी अहम भूमिका साबित होती है। वे नशा मुक्त परिवार, समाज और जिला बनाने के लिए आगे आए।
सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मान
समापन समारोह में कलक्टर कानाराम, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, समसा एपीसी हरलाल सहारण, पुरुषोत्तम शर्मा, सीबीईओ सीमा भल्ला, एसीबीईओ दीपक मिड्ढ़ा, एसीबीईओ रजनीश गोदारा, एडीईओ सुनीता खुंगर आदि ने बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही, मानस सखियों को भी सम्मानित किया गया। बेटियों को महिला अधिकारिता विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया। बेटियों ने आत्मरक्षा कौशल और योगासन का प्रदर्शन किया। इस दौरान नशा मुक्त रहने और आमजन को जागरुक करने के लिए संकल्प दिलाया गया। इस दौरान इंद्रजीत शर्मा, दिनेश खीचड़, समसा पीओ विनोद कुमार आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।