दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। 500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से सालाना छह हजार रुपए की स्कालरशिप दी जाएगी। इस योजना के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप आवेदक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जारी की जाएगी।
योजना के तहत लिखित क्विज परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की जाएगा। इसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल/संस्कृति प्रत्येक से 5 प्रश्न एवं स्थानीय व राष्ट्रीय फिलैटली से संबंधित क्रमश: 10 एवं 15 प्रश्न रहेंगे। लिखित क्विज की समय अवधि एक घंटा रहेगी । जिसके लिए प्रवेश पत्र द्वारा स्थान एवं समय की सूचना दी जाएगी। दूसरे चरण में लिखित क्विज में चयनित विद्यार्थियों को स्तर 2 में भाग लेने के लिए फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा, फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर निर्धारित की गई है।