सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा यदि कोई द्रमुक सरकार के प्रचार से परे समाचारों पर नजर डाले तो सामान्य कानून-व्यवस्था के मुद्दे और नशीली दवाओं का प्रचलन द्रमुक शासन की वास्तविक पहचान के रूप में समाचार पत्रों की शोभा बढ़ाते हैं। मादक पदार्थ रखने के आरोप में कुछ कॉलेज छात्रों की गिरफ्तारी की खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा ऐसी खबरें बहुत चिंता का विषय हैं। पलनीस्वामी ने दावा किया यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि द्रमुक शासन में तमिलनाडु अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क में बहुत बदनाम है। विदेशी फोटोशूट और कार रेस के बीच तमिलनाडु की वास्तविक, दयनीय स्थिति को छिपाने की कोशिश करने के लिए मैं द्रमुक सरकार की कड़ी निंदा करता हूं।