समाचार

नर्सिंग छात्रा ने अपहरण व दुष्कर्म की रची थी झूठी साजिश, पुलिस जांच में खुलासा

nursing student

चेन्नईSep 25, 2024 / 03:16 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई/दिंडीगुल. जिला पुलिस ने मंगलवार को तेनी जिले के उत्तमपालयम की 22 साल की नर्सिंग छात्रा के साथ यौन उत्पीडऩ और सामूहिक बलात्कार की घटना से इनकार कर दिया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, युवती सोमवार सुबह तेनी में अपने कॉलेज जा रही थी। उसने अपने पिता को फोन कर बताया कि एक महिला उसका पीछा कर रही है और उसका फोन बंद हो गया। उत्तमपालयम पुलिस स्टेशन में सोमवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, लडक़ी को कार सवार कुछ युवकों ने अगवा कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवकों ने लडक़ी को दिंडीगुल रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और बाद में उसे सरकारी दिंडीगुल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत के बाद छात्रा को मेडिकल जांच के लिए दिंडीगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पुलिस को अपहरण या यौन उत्पीडऩ का कोई सबूत नहीं मिला। जांच में पाया गया है कि छात्रा ने मानसिक तनाव के कारण झूठी शिकायत दर्ज कराई है।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ खुलासा

प्रारंभिक जांच के बाद दिंडीगुल पुलिस ने दावा किया है कि उसने तेनी से दिंडुगल रेलवे स्टेशन तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो पाया कि नर्सिंग छात्रा बस में सवार हुई। इसके बाद वह दिंडीगल रेलवे जंक्शन पर उतरी और मानसिक तनाव में रेलवे पुलिस के पास झूठी शिकायत दर्ज कराने चली गई।

Hindi News / News Bulletin / नर्सिंग छात्रा ने अपहरण व दुष्कर्म की रची थी झूठी साजिश, पुलिस जांच में खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.