scriptएआइ से लैस कैमरे की ‘पहरेदारी’ से अब अपराधियों की धरपकड़ | Patrika News
समाचार

एआइ से लैस कैमरे की ‘पहरेदारी’ से अब अपराधियों की धरपकड़

-1500 सीसीटीवी कैमरे हॉट स्पॉट पर दे रहे पहरा – 56 एंट्री और एक्जिट पर एनपीआर कैमरे रखेंगे नजर तैयारी : शहर की सीमाओं पर पेट्रोल पंप, धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट और ढाबों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे रखेंगे अपराधियों पर नजर इंदौर. शहर में अब एआइ तकनीक से लैस कैमरे की पहरेदारी में अपराधियों […]

इंदौरAug 05, 2024 / 01:04 pm

गोविंदराम ठाकरे

-1500 सीसीटीवी कैमरे हॉट स्पॉट पर दे रहे पहरा

– 56 एंट्री और एक्जिट पर एनपीआर कैमरे रखेंगे नजर

तैयारी : शहर की सीमाओं पर पेट्रोल पंप, धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट और ढाबों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे रखेंगे अपराधियों पर नजर
इंदौर. शहर में अब एआइ तकनीक से लैस कैमरे की पहरेदारी में अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने कैमरों के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द शहर के बाहरी और अंदरूनी इलाकों में एआइ तकनीक से लैस कैमरे लगा दिए जाएंगे। इससे आरोपियों की धरपकड़ करने में पुलिस को जल्दी सफलता मिलेगी। आम जनता की मदद से पुलिस ने हॉट स्पॉट पर 1500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं, जो शहर के अंदुरूनी और बाहरी इलाकों में चौकसी कर रहे हैं। इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी पुलिस की है। पुलिस ने कैमरों को जनभागीदारी से हॉट स्पॉट पर लगवाया है। साथ ही 56 एंट्री और एक्जिट पर एनपीआर कैमरे पुलिस लगाने जा रही है।
शहर की लगभग 56 सीमा से लगी एंट्री और एक्जिट से अपराधी बाहरी जिलों से शहर में दाखिल होते हैं। अपराध करने के बाद इन्हीं रास्तों का उपयोग कर फरार हो जाते हैं। पुलिस को कई बार वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में सीसीटीवी फुटेज की मदद से बड़ी सफलता मिली है। हालांकि, कई बार अपराधी सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण पुलिस को चकमा देने में कामयाब भी हुए हैं। ऐसे ही कई मामलों से सीख लेते हुए पुलिस ने अब जनभागीदारी से शहर की सीमा पर बने पेट्रोल पंप, धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट और ढाबों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अब तक पुलिस ने करीब 1500 कैमरे पूरे शहर में लगा दिए हैं।
एनपीआर कैमरे लगना शुरू

एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के निर्देश पर चारों जोन के डीसीपी ने थानों के हॉट स्पॉट पर जनभागीदार से कैमरे लगवाने का काम शुरू कर दिया है। अब तक करीब 1500 कैमरे लग चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा आजाद नगर एसीपी ने लगवाए हैं। कैमरों की मॉनिटरिंग रहवासी ही करेंगे, लेकिन पुलिस समय-समय पर जांच करती रहेगी। 56 एंट्री और एक्जिट स्थानों पर हाईटेक कैमरे लगने शुरू हो चुके हैं। यहां एनपीआर कैमरे लग रहे हैं। इससे अपराधी की पहचान करने में पुलिस को मदद मिलेगी।

Hindi News / News Bulletin / एआइ से लैस कैमरे की ‘पहरेदारी’ से अब अपराधियों की धरपकड़

ट्रेंडिंग वीडियो