scriptMP Madarsa News: मदरसों के आंकड़े गलत बताने पर बाल आयोग सख्त, Watch Video क्या बोले अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो | MP Madarsa News Child commission strict on giving wrong figures of madrasas know what chairman Priyank Kanungo said | Patrika News
समाचार

MP Madarsa News: मदरसों के आंकड़े गलत बताने पर बाल आयोग सख्त, Watch Video क्या बोले अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो

MP Madarsa News: मध्य प्रदेश के मदरसों में हिंदू बच्चों की पढ़ाई का मामला, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो में छिड़ी खींचतान

भोपालJun 19, 2024 / 03:14 pm

Sanjana Kumar

MP Madarsa News
MP Madarsa News: प्रदेश में अब मदरसों को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और स्कूल शिक्षा मंत्री आमने-सामने हो गए हैं। बीते शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मप्र के मदरसों में 9417 हिन्दू बच्चों के पढ़ने से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए सरकार से इन बच्चों को सामान्य स्कूलों में पढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ये इस्लामी संस्थान शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत नहीं आते हैं।

आंकड़े तथ्यहीन

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने प्रियंक कानूनगो के आंकड़ों पर सवालिया निशान लगाते हुए तथ्यहीन बताया। उन्होंने कहा कि वो आंकड़े जारी करने से पहले अपडेट नहीं थे। आयोग अध्यक्ष के पास सही आंकड़े नहीं थे।

निरीक्षण करेंगे तब समझ आएगा

राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने पत्रिका से कहा, मेरी मंत्री को सलाह है कि अपने अफसरों की लगाम खीचें, क्योंकि वो उन्हें गुमराह कर रहे हैं। जो आंकड़े जारी हुए उसमें इन्हीं के अफसरों के हस्ताक्षर हैं। मंत्री मदरसों का जब निरीक्षण करेंगे तब उन्हें समझ आएगा। राज्य सरकार को सकारात्मक ढंग से आयोग की रिपोर्ट को लेना चाहिए। रहीम का एक दोहा है- निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय, बिन पानी-साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय। हमसे जानकारी मंत्री लेते रहेंगे तो उनका स्वभाव थोड़ा ठंडा रहेगा।
ये भी पढ़ें : MP News: खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने के मामलों पर एक्शन में सरकार, एमपी में सख्त कानून लाने की तैयारी

आदेश में कई अधिकारियों के हस्ताक्षर

मदरसों में हिन्दू बच्चों के पढ़ने का आंकड़ा लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी किया गया था, जिसमें तत्कालीन आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास आयुक्त रामराव भोसले और अजय कटेसरिया के हस्ताक्षर हैं। रिपोर्ट बाल आयोग के अध्यक्ष ने पत्रिका से साझा की है।

टॉप फाइव जिले, जहां के मदरसों में पढ़ रहे हिन्दू बच्चे

जिला – मदरसे – बच्चे

मुरैना – 68 – 2068

भिंड – 78 – 1812

रीवा – 111 – 1426

गुना – 28 – 644

अशोकनगर – 25 – 523

ये भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/bhopal-news/binnu-rani-reels-meet-with-digvijay-singh-at-his-bungalow-watch-binnu-rani-reels-video-18781456" target="_blank" rel="noopener">Binnu Rani Reels: दिग्विजय सिंह का बंगला देख हैरान रह गई बिन्नू रानी, देखें बुंदेली अंदाज का मजेदार VIDEO

Hindi News/ News Bulletin / MP Madarsa News: मदरसों के आंकड़े गलत बताने पर बाल आयोग सख्त, Watch Video क्या बोले अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो

ट्रेंडिंग वीडियो