scriptनागौर व डीडवाना-कुचामन के 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थी 10 दिन में देंगे 84 विषयों की परीक्षा | Patrika News
समाचार

नागौर व डीडवाना-कुचामन के 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थी 10 दिन में देंगे 84 विषयों की परीक्षा

नागौर @ पत्रिका. नवीं से 12वीं तक की राज्य स्तरीय अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। शिक्षा विभाग ने इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत राज्य स्तरीय समान परीक्षा के प्रश्न पत्र एक साथ, एक समान छपवाकर समय सारणी जारी की है। परीक्षाएं 24 दिसम्बर तक चलेंगी। अगले दस दिन में नागौर व कुचामन-डीडवाना जिलों के नवीं से 12वीं तक के 2.12 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे।

नागौरDec 15, 2024 / 06:58 pm

चंद्रशेखर वर्मा

State level half yearly examinations begin

राज्य स्तरीय अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू

State level half yearly examinations begin
नागौर. परीक्षा देने के बाद केन्द्र के बाहर पेपर को लेकर चर्चा करते विद्यार्थी।
नागौर व डीडवाना-कुचामन के 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थी 10 दिन में देंगे 84 विषयों की परीक्षा नागौर @ पत्रिका. नवीं से 12वीं तक की राज्य स्तरीय अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। शिक्षा विभाग ने इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत राज्य स्तरीय समान परीक्षा के प्रश्न पत्र एक साथ, एक समान छपवाकर समय सारणी जारी की है। परीक्षाएं 24 दिसम्बर तक चलेंगी। अगले दस दिन में नागौर व कुचामन-डीडवाना जिलों के नवीं से 12वीं तक के 2.12 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे।

Hindi News / News Bulletin / नागौर व डीडवाना-कुचामन के 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थी 10 दिन में देंगे 84 विषयों की परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो