दशहरा Dasara के 10 दिनों के दौरान 1.79 लाख से ज्यादा लोग मैसूरु चिड़ियाघर Mysuru Zoo पहुंचे। विजयादशमी के दिन 36,467 लोग चिड़ियाघर पहुंचे। बीते वर्ष दशहरा के 10 दिनों के दौरान 1,83,002 लोगों के मुकाबले इस बार 1,79,714 लोगों ने चिड़ियाघर का लुफ्त उठाया। हालांकि, पिछले साल विजयादशमी के दिन चिड़ियाघर में इस साल के मुकाबले लगभग 10,000 लोग कम आए थे। पिछले साल विजयादशमी के दिन 26,370 लोग चिड़ियाघर आए थे।
2022 में विजयादशमी के दिन 38,714 लोग चिड़ियाघर आए थे जबकि 10 दिनों के लिए कुल आंकड़े 1,69,993 थे।1.79चिडिय़ाघर द्वारा प्रबंधित करंजी नेचर पार्क में आने वाले लोगों की संख्या भी चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में प्रभावशाली रही। इस साल अप्रेल से 30 सितंबर के बीच 18,36,163 लोगों ने पार्क का दौरा किया। लेकिन, यह पिछले साल इसी अवधि में पार्क में आए 18,94,446 लोगों से कम है।