scriptछेड़छाड़ पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में इंदौर किया रेफर | Patrika News
समाचार

छेड़छाड़ पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में इंदौर किया रेफर

पिता पर दर्ज था छेड़छाड़ का केस, बदला लेने के लिए बेटे ने दिया वारदात को अंजाम शहर करीब सात किमी दूर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। छेड़छाड़ पीड़िता एक युवती को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने जिंदा जला दिया। पीड़ित युवती का कसूर बस इतना था कि […]

खंडवाOct 13, 2024 / 12:44 pm

Deepak sapkal

crime news:khandwa

जिला अस्पताल से युवती को रेफर करने के बाद वार्ड के बाहर मौजूद पुलिस अ​धिकारी।

पिता पर दर्ज था छेड़छाड़ का केस, बदला लेने के लिए बेटे ने दिया वारदात को अंजाम

शहर करीब सात किमी दूर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। छेड़छाड़ पीड़िता एक युवती को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने जिंदा जला दिया। पीड़ित युवती का कसूर बस इतना था कि उसने छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाई थी। उसने उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक के पिता के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवा दिया था। इसका बदला लेने के लिए युवक ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से जली युवती को जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक अर्जुन पिता मांगीलाल पर हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को सुबह युवती अपने घर के बाहर झाडू लगा रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला अर्जुन पेट्रोल से भरी बोतल लेकर उसके पास आया। उसने आते से युवती पर बोतल से पेट्रोल उड़ले दिया और आग लगा दी। युवती को जलता देख अर्जुन वहां से भाग गया। पीड़िता के भाई ने बताया कि घटना के समय वह बकरी चराने गया था। घर पर माता-पिता, बड़ी बहन और जीजा थे। छोटी बहन की चीख सुन बड़ी बहन और जीजा बचाने आए। उन्होंने आग बुझाया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बहन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसे भर्ती कराया। कुछ देर उपचार के बाद बहन को इंदौर रेफर कर दिया।

बाइक से पेट्रोल निकालकर जलाया

आरोपी अर्जुन घटना के बाद बाइक से फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस ने उसे मथेला के पास से गिरतार किया है। उसे पकड़कर कोतवाली थाने लगाया गया। घटनास्थल पर सर्चिंग करने पर पुलिस को पास ही में एक बोतल भी मिली। बॉटल से पेट्रोल की दुर्गंध आ रही थी। इस बोतल को पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी ने अपनी बाइक से पेट्रोल इसी बोतल में निकाला था। परिवार के लोगों का कहना है कि जमानत पर छूटने के बाद से आरोपी मांगीलाल व उसका परिवार युवती को परेशान कर रहा था। तीन दिन पहले जब युवती अपने घर के बाहर आंगन में झाडू लगा रही थी तब आरोपी अर्जुन ने उससे कहा था कि जो पिता नहीं कर सके वो वह उसके साथ करके दिखाएगा। उसे सबक सिखाकर रहेगा। यह बात युवती ने परिवार को भी बताई थी।
ये है मामला
आरोपी अर्जुन के पिता मांगीलाल पर युवती ने कोतवाली थाने में 7 अक्टूबर को छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार युवती के घर के पास ही मांगीलाल रहता है। उसका पीड़िता के घर में आना-जाना था। उस पर आरोप है कि उसने खेत में फल्ली तोड़ने के बहाने युवती को लेकर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर 8 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट से आरोपी को इसी दिन जमानत भी मिल गई थी। इसके बाद से आरोपी मांगीलाल व उसके परिवार द्वारा पीड़ित युवती को धमकाया जा रहा था। इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि युवती को जलाने के मामले में आरोपी युवक अर्जुन के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। जान से मारने के लिए उसने युवती को जलाया इसके लिए उस पर हत्या के प्रयास की धारा भी लगाई गई है। आरोपी को गिरतार किया है।

Hindi News / News Bulletin / छेड़छाड़ पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में इंदौर किया रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो