– सरगना को सागर लाने की तैयारी
मोतीनगर थाना पुलिस के अनुसार महादेव बेटिंग सट्टा एप का मुख्य संचालक सौरभ चंद्राकर कुछ दिन पहले दुबई में गिरफ्तार हो गया है। सौरभ को इंटरपोल के अधिकारियों ने दुबई की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भारत लाने की तैयारी है। इसके बाद मोतीनगर पुलिस उसे हालही में दर्ज किए मामले के संबंध में पूछताछ करने उसे सागर लाने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि वे दिल्ली स्तर के अधिकारियों से संपर्क में हैं।
– 5 साल पहले की थी शुरूआत
सागर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक लखन डाबर ने बताया कि महादेव बेटिंग एप की शुरुआत करीब 5 साल पहले छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर ने की थी। उसने विभिन्न माध्यमों से एप का प्रचार-प्रसार किया और देश में उसके 25 लाख से ज्यादा यूजर्स हो गए। इसके बाद सौरभ ने उससे लिंक कुछ एप तैयार किए और यूजर्स के लिए अलग-अलग राज्यों में कई कॉल सेंटर तक स्थापित कर दिए थे। मामला बढ़ा और यह जानकारी सरकार के नॉलेज में आने के बाद एप को बीते साल प्रतिबंधित कर दिया था।
– सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में मामले
पुलिस के अनुसार महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए तैयार किया गया था। इस एप के माध्यम से सटोरिए लोगों को अलग-अलग प्रकार के गेम में रुपए लगवाकर खिलाते थे। इसमें क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल सहित अन्य स्पोर्टस गेम के अलावा शतरंज, लूडो, पोकर और कार्ड गेम्स में रुपए लगवाते थे। ऑनलाइन सट्टे के इस अवैध कारोबार को लेकर सबसे ज्यादा मामले छत्तीसगढ़ में दर्ज हैं।
– फर्जी बैंक खाते में रुपए लेते थे
मोतीनगर पुलिस ने जिन आरोपियों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है, उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे लोगों को लिंक मुहैया कराकर एप डाउनलोड कराते थे। इसके बाद लोगों को ज्यादा मुनाफे का लालल देकर अलग-अलग नंबर और बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर कराते थे। सागर में पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 चेकबुक, 19 पासबुक, 26 एटीएम कार्ड, 50 से ज्यादा सिम कार्ड, आधार कार्ड आदि जब्त किए हैं।
– सागर में मामला दर्ज है
महादेव बेटिंग एप का मुख्य संचालक दुबई में गिरफ्तार हो गया है। उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज है। इंडिया आने के बाद उसे सागर लाने की तैयारी है। इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया है। जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर