कटी फसलों को रखें सुरक्षित स्थान पर अगले दो दिन गहरे बादल हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इस कारण जिले के समस्त किसानों को अगले दो दिन फसल कटाई न करने की सलाह दी जाती है। साथ ही कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें।
डॉ . हरगिलास मीणा, जोनल डायरेक्टर, कृषि अनुसंधान केंद्र बोरबट, बांसवाड़ा
मेवाड़ावागड़ में दिखेगा असर
अरब सागर में स्थित लक्ष्द्वीप के समीप 7 अक्टूबर को एक अवदाब बन कर उत्तर की ओर बढ़ कर अब उत्तर पश्चिम में पहुंचा है। इस के प्रभाव से मेवाड़ – वागड़ सहित दक्षिणी एवं पूर्वी राजस्थान में भी असर दिखेगा। इस अरब सागरीय विक्षोभ के बनने से बदल छाए हुए हैं। हल्की बूंदाबांदी होने कि उम्मीद है। प्रो नरपत सिंह राठौड़ पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल, सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर अगले पांच दिन यह रहेगा तापमान तारीख : अधिकतम ताप. : न्यून. ताप 11 अक्टूबर : 31: 24 12 अक्टूबर : 29:23
13 अक्टूबर :30:22 14 अक्टूबर :33:23 15 अक्टूबर : 35:21
(तापमान डिग्री से. में)