scriptइन्वेस्टर समिट में उद्योगपतियों को मिलेंगे बुंदेली व्यंजन, बैलगाड़ी से आएगी बारात | Patrika News
समाचार

इन्वेस्टर समिट में उद्योगपतियों को मिलेंगे बुंदेली व्यंजन, बैलगाड़ी से आएगी बारात

बुंदेली का बढ़ताक्रेज: बुंदेली रिसोर्ट के लिए आए प्रस्ताव, 40 से 50 करोड़ होगा इन्वेस्ट प्रस्ताव को सागर में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट में शामिल किया जाएगा, बढ़ेगा पर्यटन टीकमगढ़. वेडिंग का हब बन चुके ओरछा में इन्वेस्टर्स अब बुंदेली रिसोर्ट खोलने का मन बना रहे हैं। इसके लिए कुछ इन्वेस्टर्स ने जिला उद्योग एवं […]

सागरSep 13, 2024 / 08:20 pm

प्रवेंद्र तोमर

बैलगाड़ी से आएगी बारात

बुंदेली का बढ़ताक्रेज: बुंदेली रिसोर्ट के लिए आए प्रस्ताव, 40 से 50 करोड़ होगा इन्वेस्ट

प्रस्ताव को सागर में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट में शामिल किया जाएगा, बढ़ेगा पर्यटन

टीकमगढ़. वेडिंग का हब बन चुके ओरछा में इन्वेस्टर्स अब बुंदेली रिसोर्ट खोलने का मन बना रहे हैं। इसके लिए कुछ इन्वेस्टर्स ने जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र को अपने प्रस्ताव भी दिए हैं। इनके द्वारा ओरछा से 40 से 50 करोड़ रुपए तक इन्वेस्ट करने एवं उससे पैदा होने वाले रोजगार को लेकर सरकार से जमीन की मांग की है। जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक राजशेखर पाण्डेय ने बताया कि इन दिनों बुंदेली कल्चर लोगों को खासा रास आ रहा है। ऐसे में होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने ओरछा में बुंदेली रिसोर्ट खोलने का प्रस्ताव दिया है। वह ओरछा में जमीन की मांग कर रहे है। उनका कहना था कि यह प्रपोजल सागर में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट में रखे जाएंगे। बुंदेली परिवेश में संचालित हो रहे होम स्टे के सफल प्रयास के बाद अब इन्वेस्टर भी बुंदेली संस्कृति के प्रति आकर्षित हो रहे है। इसके बाद ही लोगों ने यहां रुचि दिखाई है।
सब कुछ ठेठ बुंदेली में

इन प्रस्तावों में इसकी पूरी कार्य योजना बनाई गई है। इसमें इस रिसोर्ट में सब कुछ ठेठ बुंदेली में होगा। बुंदेली खान-पियन के साथ ही यहां के कर्मचारी बुंदेली वेशभूषा में सेवाएं देंगे। यहां पर होने वाले विवाह आयोजनों में बैलगाड़ी से बारात आना, बारात में रमतूला, ढपला, नगड़िया जैसे वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाना, बारात के स्वागत में पौनछक जैसे बुंदेली व्यंजन दिए जाने सहित सबकुछ बुंदेली में रहेगा। विदित हो कि ओरछा में संचालित होम स्टे सेंटरों में भी देशी-विदेशी पर्यटकों बुंदेली व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाते है तो बुंदेली परिवेश का रहन-सहन भी उन्हें खासा रास आता है। ऐसे में अब इस क्षेत्र में बड़े होटल व्यवसायी भी आने को बेताब होते दिखाई दे रहे है।
कहते हैं अधिकारी

ओरछा में एक से एक बड़े होटल है, लेकिन बुंदेली रिसोर्ट का काॅन्सेप्ट बिलकुल नया है। इसके लिए प्रस्ताव आए हैं, प्रशासन से चर्चा के बाद इन्वेस्टर मीट में शामिल किया जाएगा।
– राजशेखर पाण्डेय, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, टीकमगढ़।

Hindi News/ News Bulletin / इन्वेस्टर समिट में उद्योगपतियों को मिलेंगे बुंदेली व्यंजन, बैलगाड़ी से आएगी बारात

ट्रेंडिंग वीडियो