समाचार

IND vs AUS: इस गेंदबाज की फिटनेस पर फिर उठे सवाल, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया अपडेट

IND vs AUS: गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मौजूदा सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की उपलब्धता पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा NCA की मंजूरी पर निर्भर करता है।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 03:59 pm

satyabrat tripathi

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ हो गया हो, लेकिन रोहित एंड कंपनी को मोहम्मद शमी की कमी बेहद खल रही है। गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मौजूदा सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह सब बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की मंजूरी पर निर्भर करता है।
37 वर्षीय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे लगता है कि एनसीए में किसी को उसके बारे में बात करने का समय आ गया है। यह हमारी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी है, जहां वह पुनर्वास कर रहा है। उन लोगों को ही आकर हमें किसी तरह की अपडेट देने की जरूरत है। मैं समझता हूं कि वह घर पर बहुत क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन उसके घुटने के बारे में कुछ तकलीफें भी हैं।
यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद खुद छोड़ देंगे टीम इंडिया की कप्तानी! सुनील गावस्कर का बड़ा दावा

भारतीय कप्तान ने कहा, “आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वह यह है कि कोई खिलाड़ी यहां आए और फिर खेल के बीच में ही बाहर चला जाए। हम तब तक कोई जोखिम नहीं लेना चाहते जब तक कि हम 100 प्रतिशत, 200 प्रतिशत सुनिश्चित न हों। अगर एनसीए के लोगों को लगता है कि वह ठीक है तो भारतीय टीम में ुनके लिए दरवाजे खुले हुए हैं। हमें उसे पाकर खुशी होगी।”
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नवंबर 2023 में भारत में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। घुटने की सर्जरी के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज ने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की संभावनाओं को बल दिया।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: पहले टेस्ट के बाद ही संन्यास लेकर देश वापस लौटना चाहते थे रविचंद्रन अश्विन, लेकिन इस वजह से बदला इरादा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर है। अब तक तीन टेस्ट मैचों में बुमराह ने लंबे स्पेल में गेंदबाजी की है और प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। हालाकि दूसरे छोर से उन्हें साथी तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और हर्षित राणा से उस तरह का पर्याप्त सहयोग नहीं मिला है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी की कमी भारतीय टीम को खल रही है।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, रोहित एंड कंपनी की नींद उड़ाने वाला यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम से हो सकता है बाहर

SENA देशों में शुभमन गिल का बुरा हाल, गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से भी खराब है बल्लेबाजी रिकॉर्ड, चौंकने वाले हैं आंकड़े

BGT में अबतक बुमराह ने लिए जितने विकेट उतने रन भी नहीं बना पाये रोहित शर्मा, बेहद शर्मनाक हैं आंकड़े

‘अगर रन नहीं बनाते तो कप्तानी छोड़ दें’, गाबा टेस्ट में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को लेकर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर

IND vs AUS: सिर्फ अश्विन ही नहीं ये तीन खिलाड़ी भी भारत वापस जाएंगे, टीम के खराब प्रदर्शन के बीच BCCI ने किया रिलीज

IND vs AUS: बारिश ने भारतीय टीम को बचाया, इन पांच बड़ी गलतियों के बावजूद ड्रॉ हुआ गाबा टेस्ट

IND vs AUS: इस गेंदबाज की फिटनेस पर फिर उठे सवाल, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया अपडेट

गूगल ने जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर किया रिएक्ट, मोहम्मद सिराज के मज़े लेते हुए लिखा कुछ ऐसा

IND vs AUS: पहले टेस्ट के बाद ही संन्यास लेकर देश वापस लौटना चाहते थे रविचंद्रन अश्विन, लेकिन इस वजह से बदला इरादा

R Ashwin ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, विराट कोहली से गले लगकर हुए भावुक

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / IND vs AUS: इस गेंदबाज की फिटनेस पर फिर उठे सवाल, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.