scriptसाढ़े तीन एकड़ सरकारी जमीन पर बना रहे अवैध कॉलोनी, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर | Patrika News
समाचार

साढ़े तीन एकड़ सरकारी जमीन पर बना रहे अवैध कॉलोनी, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

प्लॉटिंग कर रहे थे, खोद दी रोड गुरुवार को करेंगे पौधरोपण

भोपालJun 28, 2024 / 11:11 am

देवेंद्र शर्मा

  • जमीन का बाजार मूल्य चार करोड़ रुपए है, अब यहां करेंगे पौधरोपण
    भोपाल.
    इंट्रो…जिला प्रशासन की टीम ने बुधवार को हताइखेड़ा क्षेत्र में साढ़े तीन एकड़ सरकारी जमीन पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। बाजार मूल्य से जमीन की कीमत चार करोड़ रुपए है। गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के तहत जमीन को कब्जे में ले ली गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह के निर्देश पर यहां तार फेंसिंग करवाई जाएगी। अंदर गड्ढे खोदकर पौधरोपण होगा, ताकि भविष्य में कोई किसी तरह का कब्जा नहंी कर सके।
प्लॉटिंग कर रहे थे, खोद दी रोड
  • यहां अवैध कॉलोनी आनंद सिंह मीणा बना रहा था। कॉलोनी के लिए प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। अंदर डामर की रोड भी बनाई गई थी। इसी रोड से खरीदारों को अंदर ले जाकर प्लॉट का विक्रय किया जा रहा था। प्रशासन ने ड्रिलिंग मशीन से रोड की खुदाई कर दी। कलेक्टर ने इसके लिए विशेष निर्देश दिए हैं। कहीं कार्रवाई में रोड बनाए रखने से फिर से वहां अवैध निर्माण कब्जे की स्थिति बन सकती है।
गुरुवार को करेंगे पौधरोपण
  • खाली कराई सरकरी जमीनों पर बारिश के दौरान पौधरोपण कर ग्रीन क्षेत्र में बदला जाएगा। इसके लिए भी जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम-तहसीलदार को निर्देशित किया है। बुधवार को कार्रवाई से खाली जमीन पर गुरुवार को करीब 200 फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा।

Hindi News/ News Bulletin / साढ़े तीन एकड़ सरकारी जमीन पर बना रहे अवैध कॉलोनी, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

ट्रेंडिंग वीडियो