यह भी पढ़े…
निरीक्षण में पुलिस का साथ लेने पर नाराजगी, हनुमानगढ़ में दवा के बढ़ते नशे से साख पर सवाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के पद पद रिक्त
राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में करीब 47 में से 30 पद भरे हुए हैं, जबकि 17 पद रिक्त पड़े हैं। विद्यालय में उप प्राचार्य का एक, प्राधापक के 19 पद में से 16 पर कार्यरत व 3 पद रिक्त,वरिष्ठ अध्यापक के 6 पद में से 3 कार्यरत व 3 पद रिक्त,अध्यापक लेवल-2 के 3 पद में से 1 कार्यरत व 2 पर रिक्त, वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के 2 पद में से 1 कार्यरत व 1 पद रिक्त,सैकिण्ड ग्रेड लाइब्रेरियन 1 पद रिक्त, लैब ब्वाय के 2 पद में से 1 कार्यरत व 1 रिक्त, चतुर्थ श्रेणी कर्मी के 3 पद में से 3 रिक्त,सहायक प्रशासनिक अधिकारी का एक,बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक का एक पद रिक्त पड़ा है। प्राचार्य पुष्कर खत्री ने बताया कि रिक्त पदों के बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है।
यह भी पढ़े…
प्रधानमंत्री ने कहा-सड़कों पर निकलने वाले छात्र नहीं,आतंकवादी,गुस्सा उबला, संघर्ष में 72 मरे पदोन्नति व नई भर्तियों से होगा समस्या का समाधान
सीबीईओ नरेश रिणवंा ने बताया कि ब्लॉक में शिक्षकों की कमी चल रही है। वही, शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पदोन्नति होने जा रही है। इसके अलावा शिक्षकों की नई भर्तियां भी होगी। इससे शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा।