आरोपी प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते उसने गुरुवार सुबह से ही शराब पी ली थी और इसी हाल में वो बच्चों को पढ़ाने स्कूल चला गया। ये भी जानकारी सामने आई है कि स्कूल का टाइम पूरा कर आरोपी ने लौटते समय रास्ते में और शराब पी, जिसके चलते वो नशे में बुरी तरह धुत हो गया और इसी के चलते ये सनसनीखेज घटनाक्रम हो गया। हादसे में 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि एक गर्भवती महिला समेत 4 घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- इस राज्य में निकला अथाह सोने का भंडार, गरीब ग्रामीण बोले- ‘यकीन नहीं हो रहा हम सोने के पहाड़ पर रहते हैं
एक के बाद दूसरी गाड़ी को मारी टक्कर
वैशालीनगर निवासी प्रोफेसर आशुतोष आनंद सतपथी ग्रे रंग की कार से महूनाका से अन्नपूर्णा की तरफ जा रहा था। बजाज आटो मोबाइल के समीप पहुंचते ही सतपथी ने सबसे पहले स्कूटर को टक्कर मारी। स्कूटर सवार 19 वर्षीय खुशी (छोटा बांगड़दा) नानी सरोज देवी दुबे को अन्नपूर्णा मंदिर ले जा रही थी। टकराने के बाद भी प्रोफेसर ने कार नहीं रोकी और आगे चल रहे स्कूटर को उड़ाया। स्कूटर निलिमा नारखेड़ चला रही थी। वह गर्भवती ननद प्राचि हमड़ को अस्पताल ले जा रही थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्कूटर 20 फीट दूर जाकर गिरें। राहगिरों की मदद से चारों को अस्पताल भिजवाया लेकिन 95 वर्षीय सरोज देवी की मौत हो गई।