Heavy Rainfall in Gujrat : गुजरात में आफत बनी बारिश, बोरसद में 10 घंटे में 14 इंच बरसा पानी
गुजरात में भारी बरसात से कई शहरों का जनजीवन ठप हो गया है। बरसात का पानी बाढ़ बनकर कहर ढा रहा है। बारिश के कारण पांच लोगों की मौत होने की खबर है। आणंद जिले में 10 घंटे में 14 इंच बरसात से हालात बिगाड़ दिए। बोरसद शहर में 40 हजार लोग बारिश से प्रभावित हुए है। जूनगढ़ में बारिश से प्रभावित 23 गांवों का सम्पर्क कट गया है। वड़ोदरा शहर पानी-पानी हो गया। घरों व दुकानों में पानी घुस गया। पानी में फंसे स्कूली बच्चों को जेसीबी की सहायता से सकुशल बाहर निकाला।
गुजरात में भारी बरसात से कई शहरों का जनजीवन ठप, पांच लोगों की मौत
Heavy Rainfall in Gujrat : गुजरात में सक्रिय मानसून के चलते पिछले कुछ दिनों से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश हुई है। बुधवार को सौराष्ट्र व दक्षिण गुजरात के हिस्सों के मुकाबले मध्य गुजरात ( Heavy Rain in Gujrat ) में जमकर बरसात हुई। आणंद जिले के बोरसद में तो 10 घंटे में ही 14 इंच से ज्यादा पानी बरस गया। शुरुआती चार घंटे में ही 12 इंच से अधिक बारिश होने के कारण चहुंओर पानी ही पानी नजर आ रहा था। बारिश जन्य हादसों में राज्य में बुधवार को पांच लोगों की मौत की खबर है।
40 हजार लोग प्रभावित बोरसद शहर व तहसील में बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई जोरदार बारिश (Heavy Rainfall ) के आधे घंटे में ही घरों में पानी भरने लग गया। 2200 घरों की एहतियात के तौर पर बिजली व्यवस्था बंद कर करनी पड़ी। शहर के चार तालाब महज पौने एक घंटे में ही लबालब हो गईं। कुल मिलाकर पूरा बोरसद शहर तालाब नजर आने लगा। लगभग 40 हजार लोग पानी भरने के कारण प्रभावित हुए। कई घरों में एक फीट तक पानी भर गया।
वडोदरा में भी दिखा बारिश का तांडव
वडोदरा शहर (Heavy Rain in Vadodara ) में बुधवार को इस मौसम में सबसे अधिक बारिश हुई। लगभग 10 घंटे में हुई आठ इंच बरसात के कारण जगह-जगह पानी भर गया। कई इलाकों में घरों में पानी भर जाने से लोग काफी परेशान हो गए। शहर में झांसी की रानी सर्कल के निकट स्कूली छोटे बच्चे पानी में फंसने के कारण उन्हें जेसीबी से सुरक्षित ले जाया गया। शहर के नवायार्ड, वूडा सर्कल क्षेत्र में बारिश के भरे पानी के कारण लंबा ट्रैफिक जाम भी देखा गया।
जूनागढ़ में 23 गांव संपर्क विहीन जूनागढ़ में बारिश के चलते 23 गांव संपर्क विहीन हो गए हैं। इन गांवों में मांगरोल तहसील के 13, केशोद के छह और माणावदर के चार गांव शामिल हैं। वडोदरा शहर में घरों में घुसा पानी, बच्चों को जेसीबी से सुरक्षित पहुंचाया।
222 तहसीलों में बारिश राज्य ज्य की कुल 251 तहसीलों में से बुधवार को 222 तहसीलों में पानी बरसा। राज्य में बुधवार को सबसे अधिक 354 मिलीमीटर (14 इंच से अधिक) बारिश आणंद जिले की बोरसद तहसील में हुई। वहीं नर्मदा जिले की तिलकवाड़ा तहसील में साढ़े आठ इंच, वडोदरा शहर व पादरा तहसील में आठ-आठ इंच, भरुच शहर में साढ़े सात इंच, छोटा उदेपुर की नसवाड़ी में छह इंच से अधिक तथा नर्मदा की नांदोद, भरुच की झगडिय़ा, अंकलेश्वर व हांसोट में पांच इंच से अधिक बारिश हुई। छोटा उदेपर जिले की संखेडा, सूरत जिले की महुवा, भरुच की वाग्रा, वलिया, वडोदरा की डभोई, कारंज, पंचहाल की हालोल, आणंद की खंभात, सूरत की मांगरोल, पलसाणा तहीसलों में चार-चार इंच से अधिक बारिश हुई। 13 तहसीलों में तीन इंच से अधिक और चार इंच से कम बारिश दर्ज की गई। 16 तहसीलों में दो इंच से अधिक व 45 तहसीलों में एक इंच से अधिक व दो इंच से कम बारिश हुई। अन्य तहसीलों में एक इंच से कम बरसात हुई।
बारिश जन्य हादसों में पांच की मौत
राज्य में बारिश जन्य हादसों में पांच लोगों की मौत की खबर है। देवभूमि द्वारका जिले में खंभालिया के गगवाणी फली में जर्जर मकान के धराशायी होने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। इस मकान में कुल 10 लोग फंस गए थे। उधरबनासकांठा जिले की सुईगाम तहसील में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
Hindi News / Ahmedabad / Heavy Rainfall in Gujrat : गुजरात में आफत बनी बारिश, बोरसद में 10 घंटे में 14 इंच बरसा पानी