scriptकुष्ठ रोग के लिए अभियान की हुई शुरूआत, घर-घर कुष्ठ रोगी खोजेगा अमला | health dipartment | Patrika News
समाचार

कुष्ठ रोग के लिए अभियान की हुई शुरूआत, घर-घर कुष्ठ रोगी खोजेगा अमला

जिले में 2 से 18 दिसंबर तक चलाए जाने वाले अभियान की सोमवार से शुरूआत हो गई। जिसमें कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी, भ्रांतियां, प्रशिक्षण कार्यक्रम, नए मरीजों की खोज उनका इलाज की सुविधा दी जाएगी।

सागरDec 03, 2024 / 05:07 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम के तहत जिले में 2 से 18 दिसंबर तक चलाए जाने वाले अभियान की सोमवार से शुरूआत हो गई। जिसमें कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी, भ्रांतियां, प्रशिक्षण कार्यक्रम, नए मरीजों की खोज उनका इलाज की सुविधा दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण जिला अस्पताल में होगा। आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे करेंगी, कुष्ठ रोग से पीडि़त व्यक्तियों चिन्हित करेंगी। प्रशिक्षण में डॉक्टर्स ने बताया कि कुष्ठ रोग अन्य बीमारियों की तरह है, उपचार लेने पर पूरी तरह से ठीक हो जाता है। डॉ. ममता तिमोरी ने कहा कि कुष्ठ रोग छुआछूत नहीं एक साधारण बीमारी है।

Hindi News / News Bulletin / कुष्ठ रोग के लिए अभियान की हुई शुरूआत, घर-घर कुष्ठ रोगी खोजेगा अमला

ट्रेंडिंग वीडियो