-ब्लड बैंक में २० से २५ यूनिट ब्लड की जरूरत।
-प्लेटलेट्स की नहीं सुविधा, मरीज हो रहे परेशान।
-जिले में २६४ मरीज हो चुके डेंगू पॉजिटिव। यहां पर बरती जा रही लापरवाही
शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। जहां-तहां गंदगी फैली हुई है। मच्छरों के बढऩे से डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां भी पैर पसारने लगी है। नगर पालिका प्रशासन शहर में दवाओं का छिड़काव नहीं कर रही है। कुछ ही जगहों पर दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। मसलन पहुंच वाले लोगों के वार्डों में दवाएं छिड़की जा रही है। अन्य वार्डों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ब्लड बैंक पीपीइ मोड पर शुरू होना है। ब्लड सेपरेशन यूनिट शुरू करने की तैयारी चल रही है। १५ दिन में संभवत: यह यूनिट चालू हो जाएगी। अभी डेंगू मरीजों के कारण ब्लड की खपत बढ़ गई है। व्यवस्था करने के लिए डोनर की मदद भी ली जा रही है।
डॉ. प्रशांत सोनी, ब्लड बैंक प्रभारी