scriptछात्रावास में पानी व अन्य अव्यवस्थाओंं को लेकर छात्राएं पहुंचीं कलेक्टर निवास | Girls reached Collector's residence regarding water and other problems in hostel | Patrika News
समाचार

छात्रावास में पानी व अन्य अव्यवस्थाओंं को लेकर छात्राएं पहुंचीं कलेक्टर निवास

कलेक्टर ने डीइओ को दिए जांच के निर्देश, शाम तक शुरू हो गई पानी की सप्लाई

शाहडोलDec 08, 2024 / 12:16 pm

Kamlesh Rajak

oplus_0

कलेक्टर ने डीइओ को दिए जांच के निर्देश, शाम तक शुरू हो गई पानी की सप्लाई
शहडोल. साहब छात्रावास में हर दिन पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। हॉस्टल के बाहर से पानी लाते हैं। कई दिन से पानी की किल्लत है तो स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। छात्रावास की आंटी के कहने पर हम झाडू पोछा तक करते हैं लेकिन न तो हमें अच्छा खाना मिलता है और न ही पानी की व्यवस्था है। हम बिना ब्रश किए आपके यहां आ गए हैं। छात्रावास में पानी की समस्या से परेशान छात्राएं शनिवार की सुबह कलेक्टर निवास पहुंचकर समस्या सुनाई। छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। इसके साथ ही अन्य सुविधाओं का भी अभाव है, जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्राओं ने बताया कि एक सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं होने से हॉस्टल में गंदगी मची हुई है, बाहर से पानी लाकर निस्तार किया जा रहा है। पानी की समस्या से भोजन व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। छात्राओं की समस्या को सुनते हुए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को हॉस्टल की जांच कर पानी की सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया, जिसके बाद छात्रावास टीम पहुंची।
अधिकारियों ने तत्काल सबमर्सिबल पंप लगवाया
जिला शिक्षा अधिकारी एमएल पाठक ने बताया कि छात्रावास के बोरवेल में लगा सबमर्सिबल पंप काफी दिनों से खराब था, छात्रावास प्रबंधन मेटेंनेस कराकर पानी की आपूर्ति कर रहा था। बीते तीन चार दिनों से पंप से पानी की सप्लाई ठप्प हो चुकी थी, जिससे छात्राएं परेशान थी। कलेक्टर के निर्देशन के बाद जांच कराकर नया सबमर्सिबल पंप लगवाया गया है, छात्रावास में पानी मिलना शुरू हो गया है।
भवन निर्माण में होती है पानी की सप्लाई
आसपास के लोगों की माने तो कन्या छात्रावास के ठीक पीछे नए शासकीय भवन का निर्माण हो रहा है, जहां पानी की आपूर्ति हॉस्टल से की जाती है। यही कारण है कि कम क्षमता वाले मोटर से अधिक पानी सप्लाई होने से बार-बार मोटर खराब हो रहा है, छात्रावास प्रबंधन की इस लापरवाही का खामियाजा छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है।
इनका कहना
छात्राएं समस्या लेकर पहुंची थीं। तत्काल अधिकारियों को भेजा और नया पंप लगवाया है। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भोजन व चावल की गुणवत्ता की भी जांच कर मुझे रिपोर्ट बताएं।
डॉ. केदार सिंह, कलेक्टर

Hindi News / News Bulletin / छात्रावास में पानी व अन्य अव्यवस्थाओंं को लेकर छात्राएं पहुंचीं कलेक्टर निवास

ट्रेंडिंग वीडियो