– अब भी घुमा रही थाना पुलिस
जानकारी के अनुसार कार में डेढ़ क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा था। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस बात की जानकारी देवरी थाना पुलिस को थी, लेकिन वे मामला दबाकर बैठ गए। बात लीक हुई और जानकारी एसपी-आइजी तक जा पहुंची। जिसके बाद मामले में एफआइआर दर्ज की गई है। मामले में पुलिस की संदेह भूमिका का अंदाजा उनकी बातों से भी कहीं न कहीं स्पष्ट हो रहा है। थाने के उप निरीक्षक निशांत भगत का कहना था कि मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करें तो वहीं थाना प्रभारी संधीर चौधरी का कहना था कि कुछ मिला है, लेकिन क्या है यह स्पष्ट नहीं है, जांच कराने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
– सुबह 7.17 पर एफआइआर
एक्सीडेंटल गाड़ी में मिले डोडा चूरा को लेकर देवरी थाना प्रभारी संधीर चौधरी व उप निरीक्षक निशांत भगत के साथ कुछ अन्य पुलिसकर्मियों की की भूमिका संदिग्ध है। रविवार की सुबह 7.17 बजे मामले में एफआइआर दर्ज हो चुकी थी, इसके बाद भी शाम साढ़े छह बजे थाना प्रभारी संधीर चौधरी का कहना था कि कुछ मिला है, लेकिन जांच के बाद पता चलेगा कि क्या है। उनका यह बयान अपने आप में इस बात की पुष्टि कर रहा है कि वे चाहते ही नहीं थे कि यह मामला उजागर हो। यही कारण है कि थाना पुलिस मिल-जुलकर 14 दिन तक मामले को दबाए रही।
– 54.66 किग्रा की जब्ती की
पुलिस ने रविवार को सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन एमपी 20 जेडएम 8755 के चालक कन्हैया ठाकुर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार एक्सीडेंटल कार की सीट व डिग्गी में रखी दो बोरियां निकालीं, जिसमें 250-250 ग्राम की पैकिंग के कुल 215 पैकेट निकले। इन पैकिट के ऊपर क्रीमी कोकोनट व टरमरिक लिखा हुआ था, लेकिन जब पैकेट खोलकर चैक किए तो उनमें डोडा चूरा मिला। पुलिस ने एफआइआर में कुल 54.66 किलो ग्रामी डोडा चूरा जब्त होने की बात लेख की है।
– अफीम के फल से बनता है डोडा चूरा
जानकारों के अनुसार डोडा चूरा अफीम के फलों से तैयार होता है। व्यापारी फल से निकलने वाले दूध से अफीम तैयार करते हैं। इसके बाद फल बचे हुए फल को डोडा कहते हैं और उसको पीस दिया जाए तो उसे चूरा कहते हैं। यानी अफीम के फलों को पीस कर तैयार किए चूरा को डोडा चूरा कहते हैं।
– इंटरनेशल मार्केट में 10 हजार रुपए किलो है डोडा चूरा
मध्यप्रदेश के मंदसौर में अफीम की खेती होती है, वहां पर तो डोडा चूरा के दाम 3 से 5 हजार रुपए किलो हैं, लेकिन तस्करी के बाद जब यही डोडा चूरा इंटरनेशनल मार्केट में पहुंचता है तो इसकी कीमत बढ़कर 10 हजार रुपए किलो हो जाती है। इस हिसाब से देखें तो कार में रखे माल की कीमत 15 से 20 लाख रुपए के बीच थी।
– 28 अक्टूबर की सुबह हुआ था हादसा
पुलिस के अनुसार 28 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे देवरी के पास नेशनल हाइवे-44 पर स्थित चीमाढ़ाना के पास एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई थी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। पुलिस को क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकालना पड़ा था। हादसे में जबलपुर के मदन महल निवासी 55 वर्षीय श्यामलाल पुत्र काशीनाथ ठाकुर व उनकी 50 वर्षीय पत्नी मुन्नी बाई ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल श्यामलाल के 29 वर्षीय बेटे कन्हैया लाल को जबलपुर रेफर किया था।
– कार्रवाई करा रहे हैं
एक्सीडेंट कार में डोडा चूरा मिला है, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। हादसे में कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है, लेकिन उनके नेटवर्क को लेकर पड़ताल कराई जा रही है।
प्रमोद वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, सागर