जिले की विकास के लिए फर्नीचर, डायमंड और आंवला उद्योग लगाने पर होगी चर्चा
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024: डायमंड सिटी में 70 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव पन्ना. आज 27 सितंबर को सागर में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024 में देश-विदेश की 80 कंपनियों के 150 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे। इस कॉन्क्लेव में रुचि लेने वाले उद्योगपतियों ने देश की डायमंड सिटी पन्ना में 70 करोड़ रुपए के […]
डायमंड सिटी में 70 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024: डायमंड सिटी में 70 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव पन्ना. आज 27 सितंबर को सागर में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024 में देश-विदेश की 80 कंपनियों के 150 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे। इस कॉन्क्लेव में रुचि लेने वाले उद्योगपतियों ने देश की डायमंड सिटी पन्ना में 70 करोड़ रुपए के निवेश की इच्छा जताई है। अगर सम्मेलन में उद्योगपतियों के प्रस्तावित निवेशों पर सहमति बनी तो जिले के औद्योगिक विकास को नए पर लगेंगे। सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने जिले के 300 उद्यामियों ने पंजीयन कराया है। इनमें से 10 उद्यमियों को अपनी बात रखने का भी मौका मिलेगा। सम्मेलन में कलेक्टर सहित जिले के चार विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
पन्ना में खुलेगा निवेश प्रोत्साहन केंद्र
औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा देने सागर संभाग के सभी सात जिलों में निवेश प्रोत्साहन खोलने का निर्णय भी प्रदेश सरकार ने लिया है। शुक्रवार को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री डा मोहन यादव पन्ना सहित संभाग के अन्य जिलों में खुलने वाले निवेश प्रोत्साहन केंद्र का लोकार्पण करेंगे।
उद्योगपतियों को आकर्षित करेंगे आंवला उत्पाद
उद्योग सम्मेलन में एक जिला एक उत्पाद से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले से ओडीओपी योजना में शामिल आंवला के प्रोसेस संबंधी इकाइयां स्थापित करने और पन्ना के आंवला उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा। जिले में आंवला की खेती और उससे बनने वाले उत्पाद का प्रदर्शन जिले के अधिकारी कॉन्क्लेव में शामिल उद्योगपतियों के सामने करेंगे। इतना ही नहीं, सम्मेलन परिसर में आंवला उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जो निवेशकों आकर्षित करेगी।
जिले में इन उद्योगों पर निवेश की संभावना
जिले में जिन उद्योगों को स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है, उनमें फर्नीचर संबंधी, फूड प्रोसेङ्क्षसग इकाइयां तथा डायमंड कङ्क्षटग और पॉलिङ्क्षशग इकाइयां शामिल हैं। इनमें से डायमंड कङ्क्षटग को लेकर उद्योग लगाने कई कंपनियों ने निवेश प्रस्तावित किए हैं।
पन्ना जिले का औद्योगिक परिदृश्य
जिले में 2 औद्योगिक क्षेत्र 264 एकड़ भूमि में स्थित हैं। जिसमें कुल 20 औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं। जिले के ग्राम बड़ागांव में 109 एकड़ तथा ग्राम जनकपुर में 22 एकड़ में भूमि औद्योगिक प्रयोजन के लिए आरक्षित की गई है।
आंवला उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी
सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले के सिद्ध बाबा ट्रेडर्स द्वारा तैयार किए जा रहे आंवला उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सम्मेलन में जिले के आंवला उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने उद्योगपतियों के सामने प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा। -प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सहायक संचालक उद्यान
Hindi News / News Bulletin / जिले की विकास के लिए फर्नीचर, डायमंड और आंवला उद्योग लगाने पर होगी चर्चा