scriptक्रिकेट प्रतियोगिता : शानदार जीत और प्रदर्शन के बाद भी बांसवाड़ा प्रतियोगिता से बाहर | Patrika News
समाचार

क्रिकेट प्रतियोगिता : शानदार जीत और प्रदर्शन के बाद भी बांसवाड़ा प्रतियोगिता से बाहर

राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 स्टेट लेवल प्रतियोगिता : कम नेट रनरेट के कारण हाथ लगी निराशा, बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन

बांसवाड़ाSep 25, 2024 / 10:27 pm

Ashish vajpayee

Banswara Cricket team

मैच जीतने के बाद बांसवाड़ा क्रिकेट टीम।

राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 स्टेट लेवल प्रतियोगिता में बांसवाड़ा को निराशा हाथ लगी है। शानदार जीत और खिलाडिय़ों के उम्दा प्रदर्शन के बाद भी कम नेट रनरेट के चलते बांसवाड़ा टीम को प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा। प्रतियोगिता के तहत बुधवार को नागौर के साथ खेले गए मैच में बल्लेबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए मीत भावसार और मिलिंद पाटीदार की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने महज 7 ओवर में 93 रन जड़ दिए।
https://www.patrika.com/cricket-news/cricket-competition-bikaner-and-banswara-teams-will-face-each-other-in-jaipur-today-19010953.
मीत भावसार ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 20 गेंदों पर 59 रन बनकार आउट हुए। जबकि मिलिंद पाटीदार ने 86 और दर्शन जैन 66 रन की बेहतरीन पारी खेली। इससे पहले नागौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांसवाड़ा को 321 रन का लक्ष्य दिया। नागौर के पुखराज कुमार ने सर्वाधिक 88 रन बनाए। बांसवाड़ा टीम की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर महज दो विकेट खोकर 41.3 ओवर में 322 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिला क्रिकेट संघ सह सचिव जयेश जानी ने दी।
नेट रनरेट के कारण सीकर और नागौर ने मारी बाजी

मैच में भले ही बांसवाड़ा ने नागौर को मात दी हो। लेकिन अच्छे नेट रनरेट के चलते नागौर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। जानकारी के अनुसार सीकर और बांसवाड़ा ने प्रतियोगिता में तीन-तीन मैच जीते लेकिन सीकार का नेट रनरेट 3.00 और बांसवाड़ा का 0.269 था। वहीं, नागौर का नेट रनरेट 1.00 था। जिसके कारण सीकर और नागौर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
लेग स्पीनर नयन ने झटके पांच विकेट, हेमंत ने जड़ा शतक

बांसवाड़ा के लेग स्पीनर नयन मईड़ा ने अपनी फिरकी ने नागौर टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। इन्होंने महज 7.5 ओवर में 58 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं, बांसवाड़ा के बल्लेबाज हेमंत जोशी ने शानदार 101 रन बनाकर नागौर की गेंदबाजी की जमकर पिटाई की।
बारिश के कारण मैच रद्द

बांसवाड़ा में चल रहीं अंडर 23 प्रतियोगिता के दोनों मैच बारिश के कारण रद्द किए गए। अजमेर और जैसलमेर की टीम ने दूसरे राऊंड में प्रवेश किया।

रजत का सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन
बांसवाड़ा के रजत सिंह का सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन हुआ है। उल्लेखनीय है की रजत सिंह ने हाल ही में संपन्न हुई कॉल्विन शील्ड में बेस्ट बॉलर के खिताब प्राप्त किया था। सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राजस्थान सीनियर टीम में चयन किया जाएगा।

Hindi News / News Bulletin / क्रिकेट प्रतियोगिता : शानदार जीत और प्रदर्शन के बाद भी बांसवाड़ा प्रतियोगिता से बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो