कांग्रेस के इन तीनों विधायकों ने एक स्वर से राज्य सरकार से लाड़ली बहना योजना की राशि 3 हजार रुपए करने की मांग की। कांग्रेसी विधायकों ने यह भी कहा कि इसके लिए हम अपना वेतन भत्ता भी छोड़ने के लिए तैयार हैं। यदि बीजेपी के मंत्री विधायक वेतन—भत्ता छोड़ें तो हम भी बहनों के लिए यह त्याग करने के लिए तैयार है।
कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि बीजेपी ने एमपी में बहनों के साथ छल किया है। विधायक साहब सिंह गुर्जर ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के पहले बहनों को 3 हजार देने की बात कही थी। विधायक राजेंद्र भारती ने कहा कि लाड़ली बहना योजना का बीजेपी को भरपूर राजनीतिक लाभ मिला, इसके कारण ही सत्ता में उनकी वापसी हो सकी।