scriptवार्ड में हो रही है सफाई… उपस्थिति के लिए अधिकारी लोकेशन के साथ सेल्फी कर रहे अपलोड | Cleaning is being done in the ward... Officials are uploading selfies with location to mark attendance | Patrika News
समाचार

वार्ड में हो रही है सफाई… उपस्थिति के लिए अधिकारी लोकेशन के साथ सेल्फी कर रहे अपलोड

सफाई अभियान की मॉनिटरिंग के लिए पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य और साफ-सफाई का निरीक्षण किया और खुद खड़े रहकर सफाई करवाई।

बाड़मेरNov 06, 2024 / 09:56 pm

Mahendra Trivedi

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बाड़मेर शहर में नवो बाड़मेर अभियान के तहत बुधवार को बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान की मॉनिटरिंग के लिए पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य और साफ-सफाई का निरीक्षण किया और खुद खड़े रहकर सफाई करवाई। इसके साथ टीमों ने कचरा फैलाने वाले 18 लोगों के चालान काटे और 2200 रुपए जुर्माना वसूल किया।

सफाई टीमें पहुंची हैं या नहीं

नवो बाड़मेर के तहत चल रहे सफाई कार्य की सघन मॉनिटरिंग कलक्टर टीना डाबी कर रही हैं। सफाई के लिए बनाए गए ऑफिसर्स के ग्रुप पर खुद सुनिश्चित करती हैं, कि सफाई टीमें पहुंची हैं या नहीं। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से ग्रुप पर सेल्फी अपलोड कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जा रही है। कलक्टर सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक सफाई के साथ संबंधित फोटो के विश्लेषण बाद आवश्यक दिशा निर्देश दे रही हैं।

आमजन से बार-बार सहयोग की अपील

वार्डों में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से समझाइश करते हुए नवो बाड़मेर के तहत चलाए जा रहे सफाई अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने घर का कचरा नगर परिषद के वाहन में डाले। इसके अलावा निर्धारित कचरा संग्रहण स्थल पर लगे पात्र में ही डाले। जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान में सहयोग का आग्रह किया जा रहा है।

निरीक्षण में मौके पर फैला मिला कचरा

अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत नेअभियान के तहत बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वार्ड 1, 2, 53, 54, 55 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त श्रवणसिंह राजावत भी साथ रहे। कुछ वार्डों में कचरे का उठाव नहीं होने के साथ संतोषजनक सफाई व्यवस्था नहीं होने पर संबंधित कार्मिकों को सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित जमादार को नियमित रूप से कचरे का उठाव सुनिश्चित करने का कहा। आमजन से घरों के बाहर कचरा नहीं फैलाने एवं निर्धारित संग्रहण स्थल पर कचरा डालने के बारे में समझाइश की। उन्होंने एक कबाड़ी को अपने गोदाम के बाहर सामान नहीं रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने वार्डों में पैदल सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ घर-घर कचरा संग्रहण के लिए वाहनों की आवाजाही के बारे में जानकारी ली।

Hindi News / News Bulletin / वार्ड में हो रही है सफाई… उपस्थिति के लिए अधिकारी लोकेशन के साथ सेल्फी कर रहे अपलोड

ट्रेंडिंग वीडियो