scriptBig news: यात्री वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन बोगी में नहीं कर पाएंगे यात्रा | Big news: Passengers will not be able to travel in reservation bogies on waiting tickets | Patrika News
समाचार

Big news: यात्री वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन बोगी में नहीं कर पाएंगे यात्रा

आरक्षित कोचों में भीड़ कम करने के लिए रेलवे उठा रही कदम

छिंदवाड़ाJun 26, 2024 / 11:47 am

ashish mishra

छिंदवाड़ा. ट्रेन के रिजर्वेशन बोगी में यात्रियों के सुहाने सफर में खलल डालना भारी पड़ सकता है। वेटिंग टिकट के यात्रियों की स्लीपर और एसी कोच में नो एंट्री होगी। यात्री अगर वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन बोगी में यात्रा करते हैं तो चेकिंग स्टाफ उन्हें अगले स्टेशन पर ही उतार देगा। ऐसा होने से उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो कन्फर्म टिकट पर यात्रा कर रहे हैं। यानी अब ट्रेनों में वेटिंग टिकट लेकर चढऩा मुश्किल में डाल सकता है। दरअसलवेटिंग टिकट होने के बावजूद भी यात्री रिजर्वेशन बोगी में यात्रा करते हैं। ऐसे में रिजर्वेशन बोगी में काफी भीड़ हो जाती है और इससे कन्फर्म टिकट लेने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसी स्थिति भी होती है कि कन्फर्म टिकट होने के बावजूद बोगी में भीड़ होने से यात्री अपनी सीट तक नहीं पहुंच पाते और उनकी ट्रेन छूट जाती है। आरक्षित बोगी में यात्रियों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को रिजर्वेशन बोगी में यात्रा न करने का निर्णय लिया है। ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को कम करने रेलवे ने यह सख्त कदम उठाया है।
वेटिंग टिकट करानी चाहिए कैंसिल
ऑनलाइन टिकट खरीदने पर अगर टिकट कन्फर्म नहीं हुआ, तो रेलवे से रिफंड मिल जाता है। यानी टिकट स्वत: कैंसिल हो जाता है। लेकिन काउंटर टिकट में यात्री रिफंड नहीं लेकर ट्रेनों में चढ़ जाते हैं। टीटीई भी ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर यात्रियों के खड़े होने की शिकायत करते थे। बड़ी संख्या में यात्रियों के चढऩे से कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को भी परेशानी होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ट्रेन में वेटिंग टिकट पर सफर कर लेते हैं, तो जांच स्टाफ अगले स्टेशन पर ही उतार देगा। उनसे जुर्माना भी ले सकता है। बताया जाता है कि कि आरक्षित कोच में भीड़ का वीडियो वायरल होने और आरक्षित टिकट लेकर यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा को ध्यान में रखकर दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत सभी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में घूमते हैं यात्री
रेलवे द्वारा ट्रेनों में सीट उपलब्ध न होने के बावजूद भी सैकड़ों यात्रियों को वेटिंग टिकट जारी कर दी जाती है। ऐसे में वेटिंग टिकट वाले यात्री रिवर्जेशन बोगी में घुस जाते हैं और भीड़ बढ़ाते हैं।
कन्फर्म टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री ट्विट या फिर अन्य माध्यमों से रेलवे में शिकायत करते हैं। लेकिन मानवता की वजह से कोई कार्यवाही नहीं कर पाता। वेटिंग लिस्ट वाले यात्री एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में घूमते हैं और जहां सीट मिलती है बैठ जाते हैं। इससे कन्फर्म टिकट यात्री की यात्रा में खलल पड़ता है। सामान चोरी होने का भी भय रहता है।
भीड़ कम करने बढ़ाई सख्ती
रेलवे अब ट्रेनों में अनावश्यक भीड़ कम करने के लिए सख्ती कर रही है। मंडल द्वारा प्रमुख रेलवे स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों में जांच भी शुरु कर दी है। दरअसल ट्रेन का चार्ट करीब चार घंटे पहले तैयार किया जाता है और यात्रियों को पता चल जाता है कि टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं, ऐसी स्थिति में यात्री ट्रेन छूटने से आधे घंटे पहले वेटिंग लिस्ट का टिकट कैंसिल कर सकते हैं, लेकिन ट्रेन छूटने के बाद टिकट कैंसिल कराने पर यात्रियों को कोई रिफंड नहीं मिलेगा। कुल मिलाकर जिनके पास कन्फर्म टिकट है, वही सफर कर सकेंगे।
आमदनी पर पड़ेगा असर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए गाइडलाइन जारी कर रखी है कि वेटिंग टिकट नाट अलाउ। इन आदेशों को यदि सख्ती से लागू कर दिया गया, तो रेलवे की आमदनी पर भी इसका असर पड़ेगा। दरअसल सामान्य टिकट पर प्लेटफॉर्म पर गाड़ी की इंतजार करने वाले यात्रियों की भी उनके गंतव्य तक की टिकट बना दी जाती है, जिससे रेलवे को काफी राजस्व मिलता है। इसके अलावा जनरल टिकट वाले भी रिजर्वेशन बोगी में घुसकर टिकट बनवा लेते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
400 से अधिक देते हैं वेटिंग टिकट
इस संबंध में रेलवे यात्रियों का कहना है कि रेलवे खुद ही नियम बना रही है और खुद ही तोड़ रही है। बता दें कि रेलवे में अब स्लीपर क्लास के डिब्बों की संख्या घट रही है और एसी क्लास के डिब्बों की संख्या बढ़ रही है। इसका असर सामान्य वर्ग के लोगों पर सीधा पड़ रहा है, जो स्लीपर क्लास में यात्रा करते हैं। इन यात्रियों की वेटिंग लिस्ट 400 तक पहुंच जाती है। ऐसे में यह भी सवाल उठता है कि जब वेटिंग टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं है, तो वेटिंग का मापदंड इतना बड़ा क्यों रखा हुआ है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे को खुद ही चाहिए की वह वेटिंग टिकट ही न दे।

Hindi News/ News Bulletin / Big news: यात्री वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन बोगी में नहीं कर पाएंगे यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो