scriptइस बार ओलंपिक में एथलीट्स के कमरों में नहीं होंगे एयर कंडीशनर | Patrika News
समाचार

इस बार ओलंपिक में एथलीट्स के कमरों में नहीं होंगे एयर कंडीशनर

खेल गांव में खिलाडिय़ों के कमरों में एयर कंडीशनर (एसी) नहीं लगाए जाएंगे, बल्कि इसकी जगह विशेष भूमिगत हीटिंग और शीतलन प्रणाली का उपयोग किया जाएगा।

जयपुरJun 30, 2024 / 07:13 am

pushpesh

पेरिस. पर्यावरण संरक्षण अब वैश्विक जिम्मेदारी बन चुका है। इसी दिशा में पहली बार इस वर्ष होने वाले पेरिस ओलंपिक में पर्यावरण अनुकूल सुधार देखने को मिलेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए खेल गांव में खिलाडिय़ों के कमरों में एयर कंडीशनर (एसी) नहीं लगाए जाएंगे, बल्कि इसकी जगह विशेष भूमिगत हीटिंग और शीतलन प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। यह प्रणाली गर्मियों में ठंडक और सर्दियों में गर्मी प्रदान करती है। कमरों को ठंडा करने के लिए फर्श के नीचे पानी के पाइप लगाए गए हैं। इससे ठंडी हवा मिलेगी और यह तापमान को 79 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा नहीं होने देगा।
हालांकि अमरीका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन आदि कुछ देश अपने खिलाडिय़ों के लिए पोर्टेबल एसी लगाने की योजना बना रहे हैं। इन देशों का तर्क है कि उनके एथलीट्स की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एयर कंडीशनर जरूरी है। तेज गर्मी खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर असर डाल सकती है।
पर्यावरण बचाने के और भी इंतजाम
-पर्यावरण नुकसान से बचाने के लिए नए निर्माण की जगह ज्यादातर स्पर्धाएं मौजूदा स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी।
-लोगो रहित डिनर प्लेटें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उन्हें खेलों के बाद फिर से उपयोग किया जा सके।
-पानी की बचत के लिए मिनी वाटर ट्रीटमेंट सेंटर बनाया गया है, जो गंदे पानी को साफ करेगा ताकि उसका इस्तेमाल बगीचे में किया जा सके।
-बारिश के पानी को इक_ा करने की भी व्यवस्था की गई है, जिससे उस पानी का इस्तेमाल शौचालयों में किया जा सके।
-शौचालयों को इस तरह डिजाइन किया गया कि वे पेशाब और मल को अलग कर सकें। बाद में इनका उपयोग उर्वरक बनाने में किया जाएगा।

Hindi News/ News Bulletin / इस बार ओलंपिक में एथलीट्स के कमरों में नहीं होंगे एयर कंडीशनर

ट्रेंडिंग वीडियो