scriptविद्यार्थी जीवन में नशे पर बड़ी कार्रवाई, गांजा बरामद, 19 छात्रों को पकड़ा | Patrika News
समाचार

विद्यार्थी जीवन में नशे पर बड़ी कार्रवाई, गांजा बरामद, 19 छात्रों को पकड़ा

नशे की चपेट में आ रहे विद्यार्थी जीवन को उजागर करने की संभवत: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ताम्बरम पुलिस आयुक्तालय की ओर से शनिवार अलसुबह चेंगलपेट जिले के पोत्तेरी और काट्टानकोलत्तूर में हुई। यहां के निजी मानद विश्वविद्यालय के आस-पास के छात्रावासों और रिहायशी अपार्टमेंट में बसे विद्यार्थियों के कमरों और घरों में […]

चेन्नईAug 31, 2024 / 05:04 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

SRM
नशे की चपेट में आ रहे विद्यार्थी जीवन को उजागर करने की संभवत: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ताम्बरम पुलिस आयुक्तालय की ओर से शनिवार अलसुबह चेंगलपेट जिले के पोत्तेरी और काट्टानकोलत्तूर में हुई। यहां के निजी मानद विश्वविद्यालय के आस-पास के छात्रावासों और रिहायशी अपार्टमेंट में बसे विद्यार्थियों के कमरों और घरों में दी गई दबिश में गांजा समेत मादक पदार्थ बरामद हुआ है। पुलिस ने 19 छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसी कार्रवाई में विद्यार्थियों को नशीली दवा की सप्लाई करने वाले एक कुख्यात को भी गिरफ्तार किया गया है।ताम्बरम पुलिस आयुक्त अबिन दिनेश मोदक के निर्देश पर की गई यह कार्रवाई विशेष रूप से इलाके के एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान के छात्रों पर केंद्रित थी। पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि विद्यार्थी वर्ग खुलकर नशा कर रहा है और उनको बेहद आसानी से यह उपलब्ध भी है। आयुक्त के निर्देश पर ताम्बरम, पल्लीकरणै और यातायात शाखा के उपायुक्तों के नेतृत्व में, पुरुष और महिला पुलिस अधिकारियों ने किराए पर लिए गए 500 से अधिक फ्लैटों की तलाशी ली। इस तलाशी अभियान में 1,000 पुलिसकर्मी शामिल थे। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख इलाके में तनाव की िस्थति बन गई।
शुरुआत में तीस छात्रों को पकड़ा

ताम्बरम पुलिस आयुक्तालय की आधिकारिक विज्ञप्ति में अपर आयुक्त सी. महेश्वर की अगुवाई में चले इस विशेष अभियान की पुष्टि की गई। इसके तहत कार्रवाई में सशस्त्र बल के जवानों की भी मदद ली गई।छापेमारी के बाद 19 छात्रों को हिरासत में लिया गया, जिनसे मरैमलै थाने में पूछताछ की जा रही है। शुरुआत में करीब तीस छात्रों को पकड़ा गया था, जिनमें से केवल 19 को ही थाने ले जाया गया। इनके अभिभावकों को सूचित कर दिया गया है। सूचना है कि इनमें उत्तर भारतीय छात्र भी शामिल हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।
छापे में मिला गांजा, राउड़ी अरेस्ट

पुलिस के अनुसार छापे में 500 ग्राम गांजा, छह गांजा चॉकलेट, 20 मिली गांजा तेल, पांच भांग के गोले, एक धूम्रपान पॉट, सात हुक्का मशीनें और छह किलो हुक्का पाउडर (जिसे शीशा कहा जाता है) जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने गुडुवांचेरी के अव्वल दर्जे के राउड़ी सेल्वमणि गुरुसामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि वह विद्यार्थियों को गांजा और अन्य नशीली दवाओं की सप्लाई करता था। उसके कब्जे से 2.25 किलोग्राम गांजा और 5 तलवारें बरामद की गई हैं।
SRM

Hindi News / News Bulletin / विद्यार्थी जीवन में नशे पर बड़ी कार्रवाई, गांजा बरामद, 19 छात्रों को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो