scriptतहसीलदार के सामने मिट्टी का तेल डाला, मची अफरा तफरी, विधायक के भाई से था परेशान | After reaching the temple, the foreigners danced to the Bundelkhandi Bhajans. The city of Shri Ram Raja Sarkar started buzzing with foreign tourists. Tikamgarh/Orchha. The world famous city of Shri Ram Raja Sarkar has started buzzing with foreign tourists. As the winter season has started, tourists from European countries have started arriving here. Now this sequence will continue till February. The tourists reaching here are not only visiting the monuments of archaeological importance here, but tourists from other countries will also reach Orchha because of its culture. He said that their arrival has started and the months of December and January will be at their peak. This sequence will continue till February and after that their numbers will start decreasing. | Patrika News
समाचार

तहसीलदार के सामने मिट्टी का तेल डाला, मची अफरा तफरी, विधायक के भाई से था परेशान

– बेटी ने लगाए विधायक के भाई और भतीजे पर धमकी देने के आरोप, तो पिता ने तहसील पहुंच कर किया आत्मदाह का प्रयास टीकमगढ़.पलेरा लोक सेवा केंद्र से लगी सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर एक किशोरी ने जहां जतारा से भाजपा विधायक हरिशंकर खटीक के भाई और भतीजे पर धमकी देने के आरोप […]

सागरOct 26, 2024 / 07:39 pm

प्रवेंद्र तोमर

– बेटी ने लगाए विधायक के भाई और भतीजे पर धमकी देने के आरोप, तो पिता ने तहसील पहुंच कर किया आत्मदाह का प्रयास

टीकमगढ़.पलेरा लोक सेवा केंद्र से लगी सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर एक किशोरी ने जहां जतारा से भाजपा विधायक हरिशंकर खटीक के भाई और भतीजे पर धमकी देने के आरोप लगाए है तो कार्रवाई न होने की मांग को लेकर उसके पिता ने तहसील कार्यालय पहुंच कर आत्मदाह का प्रयास किया। इस विवाद के बाद विधायक के भाई इसे राजनीति से प्रेरित मामला बता रहे है।
शुक्रवार को पलेरा तहसील कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वार्ड नंबर 13 निवासी हल्के साहू मिट्टी का तेल लेकर यहां पहुंचे और आत्मदाह करने के लिए इसे अपने ऊपर उड़ेल लिया। यह देखकर तहसीलदार अवंतिका तिवारी अपने चैंबर से निकलकर बाहर आई और पुलिस एवं अन्य कर्मचारी दौड़े। इन लोगों ने हल्के को पकड़ लिया। इसके बाद तहसीलदार तिवारी ने कर्मचारियों से कह कर उसे तहसील के बाहर कुर्सी पर बैठाकर नहलाया और मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही हल्के की बेटी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह अपने घर के पास पड़ी जमीन पर जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के भाई एवं पलेरा के पूर्व जनपद अध्यक्ष सुनील खटीक एवं उनके भतीजे अतुल खटीक पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा रही है। वहीं हल्के का कहना है कि वह सालों से इस जमीन पर काबिज है। अब इस जमीन पर सुनील और अतुल कब्जा कर रहे है। ऐसे में वह परेशान है। गुरुवार को भी इन लोगों ने उनके घर पहुंच कर धमकी दी थी। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में वह यह कदम उठाने को मजबूर हुए है।
राजनीति से प्रेरित मामला

वहीं इस मामले में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के भाई सुनील का कहना है कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। कुछ लोग इसे पीछे से हवा दे रहे है। उनका कहना है कि इस जमीन पर 25 साल पहले उनके बड़े भाई और अतुल के पिता का कब्जा था। इसे लेकर उनके ऊपर लगे जुर्माना की रसीदें और कब्जा के दस्तावेज भी अतुल के पास है। हल्के साहू लोगों के बहकावे में आकर अब अतुल के कब्जा वाली जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। इन्होंने यहां पर गेट बना लिया है। ऐसे में अतुल ने अपनी जमीन सुरक्षित करने इस पर पिलर बनवाए है। उन्होंने हल्के के कहने पर 7 फीट जमीन भी छोड़ दी है। अब इस मामले को षणयंत्र पूर्वक तूल दिया जा रहा है। वहीं इस मामले में तहसीलदार अवंतिका तिवारी से बात नहीं हो सकी है।

Hindi News / News Bulletin / तहसीलदार के सामने मिट्टी का तेल डाला, मची अफरा तफरी, विधायक के भाई से था परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो