scriptसडक़ पर बिखरे 3 लाख के 500 रुपए के नोट, पुलिस भी हैरान | A huge crowd gathered in the Rath Yatra of Lord Jagannath in Chennai. 3 lakhs of 500 rupee notes scattered on the road, even the police were surprised. A huge crowd gathered in the Rath Yatra of Lord Jagannath in Chennai. | Patrika News
समाचार

सडक़ पर बिखरे 3 लाख के 500 रुपए के नोट, पुलिस भी हैरान

Madurai News

चेन्नईJul 08, 2024 / 03:21 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Madurai News
मदुरै. जिले के उसिलमपट्टी में रविवार सुबह सडक़ पर बिखरे 500 रुपए के नोट राहगीरों ने उठा लिए और चलते बने। हालांकि ये नोट कहां से आए और किसने बिखेरे इसका पता नहीं चल पाया है। सडक़ पर नोट बिखरो देख लोग टूट पड़े और जिसके हाथ जितने लगे वह लेकर चुपचाप चला गया। तेनी से मदुरै जा रहे एक वाहन से किसी ने 500 रुपए के नोट बिखेर दिए। ये नोट करीब 100 मीटर की दूरी तक बिखरे मिले।
हालांकि इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं हुई है। सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बाद पुलिस जांच कर रही है। चूंकि इन नोटों के बारे में किसी ने शिकायत नहीं की, इसलिए यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि क्या शिकायत करने पर लोग जो नोट उठाकर ले गए वापस मिलेंगे। शुरुआती जांच में पता चला है कि सडक़ पर बिखरे हुए पांच सौ नोटों की संख्या तीन लाख रुपए थी।
cash

Hindi News / News Bulletin / सडक़ पर बिखरे 3 लाख के 500 रुपए के नोट, पुलिस भी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो