scriptडीएपी आया कम, पहुंच गए दो हजार किसान, मची अफरा तफरी, टोकन बांटने के दौरान धक्का-मुक्की, बुलानी पड़ी पुलिस | 70 tons of DAP arrived, 1500 farmers reached, there was a scuffle during token distribution, police had to be called. Less DAP arrived, 2000 farmers reached, chaos ensued. 70 tons of DAP arrived, 1500 farmers reached, there was a scuffle during token distribution, police had to be called. | Patrika News
समाचार

डीएपी आया कम, पहुंच गए दो हजार किसान, मची अफरा तफरी, टोकन बांटने के दौरान धक्का-मुक्की, बुलानी पड़ी पुलिस

450 किसानों को वितरित किए टोकन, आज मिलेगा खाद बीना. डीएपी खाद न मिलने से किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और अब वह उग्र प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हट रहे। सोमवार को गोदाम में डीएपी आने की सूचना मिलते ही करीब डेढ़ हजार किसान पहुंच गए थे और टोकन लेने काउंटरों […]

सागरOct 28, 2024 / 07:48 pm

प्रवेंद्र तोमर

450 किसानों को वितरित किए टोकन, आज मिलेगा खाद

बीना. डीएपी खाद न मिलने से किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और अब वह उग्र प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हट रहे। सोमवार को गोदाम में डीएपी आने की सूचना मिलते ही करीब डेढ़ हजार किसान पहुंच गए थे और टोकन लेने काउंटरों पर भीड़ जमा होने से धक्का-मुक्की हो गई, जिससे अव्यवस्था फैलने पर पुलिस को बुलाना पड़ा। इसके बाद करीब दो सौ मीटर लंबी लाइन लगाकर टोकन वितरित किए गए।
सोमवार को खाद वितरित होने की सूचना मिली थी, जिसपर रविवार रात से ही वहां बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए थे। सुबह तक बिहरना गोदाम पर करीब डेढ़ हजार किसान एकत्रित हो गए थे। तहसीलदार, नायब तहसीलदार सुनील खरे की मौजूदगी काउंटर खोलकर टोकन वितरित करने का प्रयास किया गया और जब गोदाम से टोकन वितरित करना शुरू किया, तो किसान एक साथ टोकन लेने पहुंच गए और वितरण बंद करना पड़ा। इसके बाद दो अन्य जगहों पर टोकन बांटने का प्रयास किया, लेकिन किसान आपस में धक्का-मुक्की करने लगे और समझाइश देने आए अधिकारियों को भी धक्का दे दिया। किसान खाद लूटने तक की चेतावनी देने लगे थे। माहौल बिगड़ता देख अधिकारियों ने पुलिस को बुलाकर लाइन लगवाई, तब कहीं जाकर 450 टोकन वितरित किए गए। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी धनपाल सिंह तोमर ने बताया कि 70 टन खाद गोदाम में आ चुका है और 15 टन सोमवार शाम तक आ जाएगा। आज सुबह से टोकन वाले किसानों को खाद वितरित किया जाएगा।
रात में पहुंच गए गोदाम
निवोद के किसान नीरज सिंह ने बताया कि वह रविवार रात ९ बजे गोदाम पहुंच गए थे और सुबह टोकन के लिए काउंटर पर पहुंचे तो हंगामा होने से टोकन नहीं मिल पाया। इसके बाद एक कतार में खड़े कर टोकन वितरित किए गए। घंटों की मशक्कत बाद टोकन मिल सका। लहटवास के किसान अरुण ने बताया कि वह भी रात में गोदाम पहुंच गए थे, तब कहीं जाकर टोकन मिल सका।
आज वितरित होगा खाद
किसानों को टोकन वितरित कर दिए गए हैं और आज सुबह से खाद वितरित किया जाएगा।
सुनील शर्मा, तहसीलदार, बीना

Hindi News / News Bulletin / डीएपी आया कम, पहुंच गए दो हजार किसान, मची अफरा तफरी, टोकन बांटने के दौरान धक्का-मुक्की, बुलानी पड़ी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो