शूटर्स और आरोपियों पर लगाया चार्ज
हत्याकांड में शूटर मनीष उर्फ बचिया, विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरड़ा, जतिन वर्मा उर्फ जॉनी पहलवान, सतीश कुमार उर्फ पहलवान चार शूटर थे। वहीं अन्य आरोपियाें में राकेश मीणा, शक्तिसिंह रानोली, जीतू बलोद, दिनेश बारी, धनराज गहलोत, उमेश गहलोत, कमल डेलू बीकानेर, श्रवण खींदासर, नेमीचंद गुर्जर, मुकेश उर्फ बल्लू, राकेश ओझा, गणेश ओझा, अशोक इशरवाल, विजयपाल उर्फ फौजी, अजमेर हाई सिक्योरिटी के तत्कालीन जेल प्रहरी योगेश वर्मा, कुलदीप उर्फ टीकू उर्फ केडी, सरजीतसिंह, गुलजारी उर्फ जीएल, शकील खान, सुधा, सरजीत विश्नोई पर चार्ज लगाया गया है। वहीं दो नाबालिग हैं।