बता दें कि अमेरिका में कोरोना टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल हो रही नोवावैक्स वैक्सीन को भारत में कोवोवैक्स के नाम से तैयार किया गया है। वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ने कई दिनों पहले भारत में इस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अनुमति मांगी थी, हालांकि सरकार ने किसी कारणवश इसे मंजूरी नहीं दी थी। वहीं अब जब इस वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी दे दी है तो अब कोवोवैक्स को भारत में मंजूरी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
खास बात यह है कि सीरम की यह वैक्सीन खास तौर पर बच्चों के लिए होगी। वहीं भारत में इसका पिछले कई महीनों से ट्रायल भी चल रहा है। सीरम के सीईओ सरकार से इस वैक्सीन को मंजूरी देने की सिफारिश कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि देश में जल्द ही बच्चों का कोरोना टीकाकरण भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बस सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार है।