सिर्फ वजन बढऩे से 13 तरह के कैंसर शोधकर्ताओं का कहना है कि कैंसर दर बढऩे के पीछे मोटापे के साथ जेनेटिक और वातावरण के कारक भी हो सकते हैं। ऐसे 13 तरह के कैंसर हैं, जो सिर्फ वजन बढऩे से जुड़े हैं। इसके बाद सात तरह के कैंसर शराब आदि के सेवन से जुड़े हैं। वर्ष 1975 के बाद सभी उम्र के पुरुषों में फेफड़ों के कैंसर में कमी आई है, लेकिन प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
हर एक सिगरेट से घटती है उम्र शोध में बताया गया कि महिलाएं हर एक सिगरेट पीने के कारण अपनी उम्र 22 मिनट घटा देती हैं। हर सिगरेट के साथ पुरुषों की उम्र 17 मिनट घटती है। इससे पहले यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला था कि हर एक सिगरेट से व्यक्ति की उम्र 20 मिनट कम हो जाती है। यानी 20 सिगरेट पीने पर व्यक्ति की उम्र करीब सात घंटे घट जाती है।