scriptपुरुषों के मुकाबले महिलाओं में कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी | Patrika News
नई दिल्ली

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी

आधी आबादी पर खतरा : अमरीकी वैज्ञानिकों के शोध ने दिए चिंताजनक संकेत

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 01:38 am

ANUJ SHARMA

न्यूयॉर्क. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। अमेरिकन कैंसर सोसायटी की स्टडी में यह दावा किया गया। सोसायटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक अमरीका में 50 से 64 साल की उम्र के बीच की महिलाओं में कैंसर के मामले पुरुषों की तुलना में ज्यादा पाए गए।कैंसर जर्नल फॉर क्लीनिशियन में छपे शोध में बताया गया कि 1900 के बाद पहली महिलाओं में कैंसर के मामले पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पाए गए। हालांकि कैंसर से होने वाली मौतों की दर घटी है। अमरीका में पुरुषों के मुकाबले 50 साल से कम उम्र की महिलाओं में कैंसर 82% ज्यादा पाया गया, जबकि 2002 में यह 51% था। इस उम्र की महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले ज्यादा पाए गए। वर्ष 2000 के बाद यह हर साल 1.4% की दर से बढ़ रहा है। ज्यादा वृद्ध महिलाओं में यह वार्षिक दर 0.7% है। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि कैंसर की दर बढऩे का कारण क्या है।
सिर्फ वजन बढऩे से 13 तरह के कैंसर

शोधकर्ताओं का कहना है कि कैंसर दर बढऩे के पीछे मोटापे के साथ जेनेटिक और वातावरण के कारक भी हो सकते हैं। ऐसे 13 तरह के कैंसर हैं, जो सिर्फ वजन बढऩे से जुड़े हैं। इसके बाद सात तरह के कैंसर शराब आदि के सेवन से जुड़े हैं। वर्ष 1975 के बाद सभी उम्र के पुरुषों में फेफड़ों के कैंसर में कमी आई है, लेकिन प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
हर एक सिगरेट से घटती है उम्र

शोध में बताया गया कि महिलाएं हर एक सिगरेट पीने के कारण अपनी उम्र 22 मिनट घटा देती हैं। हर सिगरेट के साथ पुरुषों की उम्र 17 मिनट घटती है। इससे पहले यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला था कि हर एक सिगरेट से व्यक्ति की उम्र 20 मिनट कम हो जाती है। यानी 20 सिगरेट पीने पर व्यक्ति की उम्र करीब सात घंटे घट जाती है।

Hindi News / New Delhi / पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो