सावधान! इन 5 Hacking Apps का कोई भी कर सकता है गलत इस्तेमाल
इससे पहले जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का वेबसाइट हैक किया गया था
इससे पहले 22 मई सोमवार की देर रात करीब 1 बजे दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ( http://jmi.ac.in/ ) हैक कर ली गई थी। हालांकि यह ज्ञात नहीं हो पाया था कि वेबसाइट को किसने हैक किया है और हैक करने के पीछे हैकर्स की मंशा किया है। हैकर्स ने वेबसाइट को हैक कर उस पर ‘आई लव यू पूजा’ लिख दिया था। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्ववद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट को हैक करने की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली थी।
डीयू के वीसी दफ्तर में शिक्षकों का केजरीवाल स्टाइल धरना, चकमा देकर गायब हुए कुलपति
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट का वेबसाइट किया गया था हैक
गौरतलब है कि इससे पहले देश के सर्वोच्च अदालत की वेबसाइट हैक कर ली गई थी। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को ब्राजीलियन हैकिंग ग्रुप ने हैक किया था। सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट के पूरे स्क्रीन पर “hackeado por HighTech Brazil HackTeam” लिखा हुआ दिखाई दे रहा था। आपको बता दें कि इसके अलावा बीते वर्ष गृहमंत्रालय, रक्षा मंत्रालय के अलावा कानून और श्रम मंत्रालय के वेबसाइट को भी साइबर हमले से नहीं बचाया जा सका था। देश के महत्वपूर्ण संस्थाओं के ऑफिशियल वेबसाइट को हैक किए जाने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के वरिष्ठ अधिकारियों और भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने “technical configuration issue” को जिम्मेदार बताया था।