scriptदिल्ली: DU के महाराजा अग्रसेन कॉलेज का वेबसाइट हैक, लिखा- पाकिस्तान जिन्दाबाद | Website hack of Maharaja Agarsen College of DU,wrote Pakistan Zindabad | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली: DU के महाराजा अग्रसेन कॉलेज का वेबसाइट हैक, लिखा- पाकिस्तान जिन्दाबाद

राजधानी दिल्ली स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के महाराजा अग्रसेन कॉलेज की वेबसाइट हैक कर ली गई है। अब तक की जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी हैकर्स ने कॉलेज के वेबसाइट को हैक की है।

नई दिल्लीAug 03, 2018 / 04:15 pm

Anil Kumar

दिल्ली: DU के महाराजा अग्रसेन कॉलेज का वेबसाइट हैक, लिखा- पाकिस्तान जिन्दाबाद

दिल्ली: DU के महाराजा अग्रसेन कॉलेज का वेबसाइट हैक, लिखा- पाकिस्तान जिन्दाबाद

नई दिल्ली। साइबर सुरक्षा का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जहां एक और भारत सरकार देश को डिजिटल बनाने पर जोर दे रही है वहीं दूसरी और देश के महत्वपूर्ण संस्थान के वेबसाइट ही सुरक्षित नहीं है। इसी क्रम में शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के महाराजा अग्रसेन कॉलेज की वेबसाइट हैक कर ली गई है। अब तक की जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी हैकर्स ने कॉलेज के वेबसाइट को हैक की है। पाकिस्तानी हैकर्स ने वेबसाइट को हैक करने के बाद उसपर पत्थरबाजों की तस्वीर डाल दी। इसके अलावा वेबसाइट पर पाकिस्तान जिन्दाबाद भी लिखा। हैकर्स ने वेबसाइट पर कश्मीर के पत्थरबाजों की फोटो लगाई और लिखा, ‘मुस्लिमों को मारना बंद करो। कश्मीर को सही हक दें। आपके क्रेडिट वार्ड और बैंक सुरक्षित नहीं है। हमारा सामना करने के लिए तैयार हो जाओ।’ बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के महाराजा अग्रसेन कॉलेज की वेबसाइट हैक कर उस पर आपत्तिजनक चीजें शेयर की गई हैं। गौरतलब है कि दो वर्ष पहले महाराजा अग्रसेन कॉलेज को विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के बीच सबसे अच्छा शैक्षिक वातावरण बनाने की दिशा में अपने अच्छे व्यवहार के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से सबसे अच्छा कॉलेज के अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

सावधान! इन 5 Hacking Apps का कोई भी कर सकता है गलत इस्तेमाल

इससे पहले जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का वेबसाइट हैक किया गया था

इससे पहले 22 मई सोमवार की देर रात करीब 1 बजे दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ( http://jmi.ac.in/ ) हैक कर ली गई थी। हालांकि यह ज्ञात नहीं हो पाया था कि वेबसाइट को किसने हैक किया है और हैक करने के पीछे हैकर्स की मंशा किया है। हैकर्स ने वेबसाइट को हैक कर उस पर ‘आई लव यू पूजा’ लिख दिया था। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्ववद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट को हैक करने की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली थी।

डीयू के वीसी दफ्तर में शिक्षकों का केजरीवाल स्टाइल धरना, चकमा देकर गायब हुए कुलपति

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट का वेबसाइट किया गया था हैक

गौरतलब है कि इससे पहले देश के सर्वोच्च अदालत की वेबसाइट हैक कर ली गई थी। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को ब्राजीलियन हैकिंग ग्रुप ने हैक किया था। सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट के पूरे स्क्रीन पर “hackeado por HighTech Brazil HackTeam” लिखा हुआ दिखाई दे रहा था। आपको बता दें कि इसके अलावा बीते वर्ष गृहमंत्रालय, रक्षा मंत्रालय के अलावा कानून और श्रम मंत्रालय के वेबसाइट को भी साइबर हमले से नहीं बचाया जा सका था। देश के महत्वपूर्ण संस्थाओं के ऑफिशियल वेबसाइट को हैक किए जाने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के वरिष्ठ अधिकारियों और भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने “technical configuration issue” को जिम्मेदार बताया था।

Hindi News / New Delhi / दिल्ली: DU के महाराजा अग्रसेन कॉलेज का वेबसाइट हैक, लिखा- पाकिस्तान जिन्दाबाद

ट्रेंडिंग वीडियो