scriptUPSC Exam calender 2022: आयोग ने जारी किए एग्जाम कैलेंडर, इस तारीख को होगी परीक्षा | upsc exam calendar 2022 released on official website | Patrika News
नई दिल्ली

UPSC Exam calender 2022: आयोग ने जारी किए एग्जाम कैलेंडर, इस तारीख को होगी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC Exam calender 2022 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

नई दिल्लीAug 14, 2021 / 12:59 pm

Nitin Singh

UPSC Exam calender 2022

UPSC Exam calender 2022

नई दिल्ली। UPSC Exam calender 2022. संघ लोक सेवा आयोग ने (UPSC) ने 2021-22 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। परीक्षा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट Upsc.gov.in पर मौजूद है। कैलेंडर सिविल सर्विस एग्‍जाम, इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम, NDA/NA तथा कई अन्‍य परीक्षाओं का शेड्यूल दिया गया है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम कैलेंडर में परीक्षाओं की तारीख के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक यूपीएससी (UPSC) सिविल सर्विसेज एग्जाम 2022 की अधिसूचना फरवरी में जारी की जाएगी, जबकि परीक्षा 5 जून 2022 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा यूपीएससी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 16 सितंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। वहीं 2021-22 में होने वाली अन्य परीक्षाओं की डिटेल्स भी UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें

UPSC की IES परीक्षा में बरेली की ईशा ने किया टॉप, जानिए पहली ही बार में कैसे पाई सफलता

ऐसे डाइनलोड करें परीक्षा कैलेंडर

आप में से कई लोग यूपीएससी 2021-22 परीक्षा कैलेंडर को डाउनलोड करना चाहते होंगे, लेकिन अगर आपको नहीं पता कि इसे कैसे डाउनलोड करना है। ऐसे में आप नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करके आसानी से परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

Hindi News / New Delhi / UPSC Exam calender 2022: आयोग ने जारी किए एग्जाम कैलेंडर, इस तारीख को होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो